वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़की का कांच टूटा

करवंदिया स्टेशन के समीप शुक्रवार की शाम करीब 5.52 बजे वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इसके कारण ट्रेन की एक खिड़की का कांच टूट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:10 PM
an image

वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़की का कांच टूटा

वाराणसी से रांची जाने के दौरान करवंदिया स्टेशन के समीप हुई घटना

फोटो-2- घटना की जांच में जुटी आरपीएफ की टीम.

सासाराम ग्रामीण. करवंदिया स्टेशन के समीप शुक्रवार की शाम करीब 5.52 बजे वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इसके कारण ट्रेन की एक खिड़की का कांच टूट गया. हालांकि, किसी को चोट नहीं आयी है. इसकी जानकारी सासाराम आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गाड़ी में एस्कॉर्ट पार्टी ड्यूटी पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया स्टेशन तक तैनात रही. गाड़ी सासाराम स्टेशन से 17:52 बजे खुली. इसी बीच कोच संख्या सी7 की सीट नंबर 25, 26, 27 की दक्षिण साइड की खिड़की का कांच क्रैक हो गया. इस संबंध में रांची जा रहे सीट नंबर 25 पर बैठे यात्री अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सासाराम स्टेशन से खुलकर गाड़ी 3-4 किलोमीटर दूर करवंदिया स्टेशन पहुंची थी, तो दक्षिण साइड से किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा पत्थर चलाने से जोरदार आवाज आयी. इस पर देखा कि मेरे सामने दक्षिण साइड की खिड़की का कांच क्रैक हो गया है. इस संबंध में गाड़ी में तैनात एस्कॉर्ट को तुरंत सूचित किया गया. इसके बाद एस्कॉर्ट ने भी क्रैक कांच का निरीक्षण किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Exit mobile version