सासाराम में तेज आंधी-पानी का कहर: तीन लोगों की गई जान, लाखों का हुआ नुकसान
तेज आंध-पानी ने मंगलवार को सासाराम में भयंकर तबाही मचाई. जिले में आंधी की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. कहीं कोई छत से गिर गया तो किसी पर छज्जा गिर गया.
सासाराम जिले में मंगलवार को तेज आंधी-तूफान ने कुछ देर के लिए तबाही मचायी. कई जगहों पर बिजली के तार टूट गये. कहीं छत का छज्जा ढह गया, कहीं पानी की टंकी टूट गयी तो कहीं पेड़ उखड़ गये. जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं इस तूफान में करगहर थाना क्षेत्र के नीमडिहरा गांव में दो लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा शहर के फजलगंज में भी आंधी के दौरान छत का छज्जा गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गयी.
बता दें कि मंगलवार की सुबह से ही जिले में तेज आंधी का असर शुरू हो गया और लोग जान बचाने के लिए अपने घरों में छिप गये. इस दौरान कई झोपड़ीनुमा मकानों को भारी क्षति पहुंची.
छत का छज्जा गिरने से वृद्ध की मौत
शहर के फजलगंज में तेज आंधी के दौरान दुध के इंतजार में बैठे वृद्ध की छत का छज्जा गिरने से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्व. बिहारी लाल श्रीवास्तव के बेटे राज कुमार लाल श्रीवास्तव के रोप में की गई है. परिजनों के अनुसार राज कुमार प्रत्येक दिन पड़ोस के ही एक पहलवान पंडित के घर दूध लाने के लिए जाया करते थे.
मंगलवार की अहले सुबह करीब पांच बजे दूध लाने के लिए निकले. जैसे ही दूध वाले पंडित जी के घर पहुंचे इस दौरान तेज आंधी चली. उसी दौरान पंडित जी के घर का छज्जा टूट कर गिर गया. छज्जा का एक ईट मृतक के सिर पर गिर गया. उसी दौरान वह जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
मौके पर मौजूद लोगों ने हो हल्ला किये तो उनका परिवार दौड़ पड़ा. उसके बाद आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने इस घटना की सूचना नगर थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच जुट गयी. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया गया.
आंधी-पानी के दौरान छत से गिरकर युवक की मौत
इधर, करगहर थाना क्षेत्र के नीमडीहरा गांव में 25 वर्षीय मंजय कुमार की मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार मंजय कुमार अपने छत पर सोये हुए थे. तभी सुबह अचानक तूफान आया और वह छत से उठकर भागने लगा. लेकिन हड़बड़ाहट में वह छत से नीचे गिर गया.
बताया जा रहा है कि छत पर रेलिंग न होने के कारण यह हादसा हुआ. सड़क के नीचे नाली के पास उसके सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घर के लोग बाहर निकले तो देखा कि वह गिरा पड़ा है. वे तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मौत की खबर पर गोपाल सिंह के घर में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि गोपाल सिंह के दो बेटों में मयंक कुमार छोटा बेटा था, जो आईटीआई करने के बाद दिल्ली में नौकरी करता था. कुछ दिन पहले ही वह गांव आया था.
घर के बाहर सो रहे वृद्ध की मौत
निमडिहरा गांव ही बुजुर्ग रामसिद्धी यादव उम्र 70 वर्ष की भी मौत हो गई. ग्रामीण बताते हैं कि रामसिद्धी यादव उम्र 70 वर्ष घर के बाहर खाट पर सो रहे थे, आंधी-पानी आने पर वो घर के अंदर जाने के लिए हड़बड़ाहट में उठे, लेकिन वहीं गिर गए. घर वाले जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि वो मृत पड़े है.
जनजीवन अस्त-व्यस्त
वही चक्रवाती आंधी और तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. एक ओर जहां इस आंधी-तुफान के कहर से तीन लोगों ने अपनी जान गंवाई. वहीं दर्जनों जल नल योजना के पानी टंकी को स्ट्रक्चर से नीचे गिरा दिया. जिससे कई गांवों में मंगलवार की सुबह पानी का सप्लाई बाधित है. करकट के घरों, पेड़, बिजली के पोल व तारों के टूटने से बिजली व्यवस्था बाधित रहा.
Also Read: आरा में दिनदहाड़े बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस