शेरशाह कॉलेज से स्नातक की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा बेहोश

सासाराम न्यूज : जिले के 24 केंद्रों पर चल रही स्नातक पार्ट वन की परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 9:42 PM
an image

सासाराम न्यूज : जिले के 24 केंद्रों पर चल रही स्नातक पार्ट वन की परीक्षा

सासाराम ऑफिस.

शेरशाह कॉलेज परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा अचानक कॉलेज गेट पर बेहोश हो गयी. कॉलेज प्रशासन की ओर से आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चला. छात्रा की पहचान लेरूआ गांव निवासी विजेंद्र सिंह की बेटी अंशु कुमारी के रूप में की गयी. परिजनों को कॉलेज प्रशासन ने सूचना दी. इसके बाद परिजन छात्रा को घर ले गये. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा चल रही है. अंशु कुमारी बीए की छात्रा है और शांति प्रसाद जैन कॉलेज से परीक्षा केंद्र शेरशाह कॉलेज में परीक्षा देने आयी है. आज वह राजनीति विज्ञान की परीक्षा में शामिल होने शेरशाह कॉलेज पहुंची थी, लेकिन आज अचानक कॉलेज गेट के पास ही विभिन्न कारणों से बेहोश हो गयी. इसके बाद कॉलेज से पास के एक निजी अस्पताल में ले जया गया, जहां उसका इलाज हुआ. छात्रा के माता-पिता पहुंच गये और बच्ची अब ठीक बतायी जा रही है. बता दें कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर वन (सीबीसीएस) की परीक्षा विगत सोमवार से शुरू है. सत्र 2024-2028 के छात्रों की परीक्षा दो पालियों में हो रही है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चल रही है.

इन केंद्रों पर चल रही परीक्षा

परीक्षा आगामी 21 जनवरी तक शांति प्रसाद जैन कॉलेज सासाराम, श्री शंकर कॉलेज सासाराम, शेरशाह कॉलेज सासाराम, रोहतास महिला कॉलेज सासाराम, जेएलएन कॉलेज डेहरी ऑन सोन, अंजाबित सिंह कॉलेज बिक्रमगंज, एसएन कॉलेज शाहमल खैरा देव करगहर, महिला कॉलेज डालमियानगर, अवधूत भगवान राम कॉलेज सासाराम, राम किशोर सिंह कॉलेज डालमियानगर, गिरीश नारायण मिश्रा कॉलेज परसथुआ, पटेल कॉलेज घुसिया खुर्द, बीएन कॉलेज इंदौर सासाराम, जगजीवन कॉलेज डेहरी ऑन सोन, राधा शांता कॉलेज तिलौथू, आईडीबीपी सिंह कॉलेज गढ़ नोखा, इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज बिक्रमगंज, चौधरी चरण सिंह कॉलेज राजपुर, वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर बिक्रमगंज, आरएम देवी सीडी राय कॉलेज नवां कोचस, बीएड कॉलेज परसथुआ, बीपीजेपीएस महिला कॉलेज राजपुर, बाबा गणिनाथ कॉलेज डेहरी ऑन सोन, स्वामी शिवानंद जी तीर्थ कॉलेज सासाराम पर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version