सासाराम में बच्चों के साथ महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी रोहतास पुलिस

Suicide in Sasaram: मृतक आशा देवी नौहट्टा थाना के जयंतीपुर के रहने वाले संजय चौहान की पत्नी थी. दो छोटे-छोटे बच्चे सत्यम कुमार तथा आदित्य कुमार के साथ उसकी पत्नी ने तालाब में कूद कर खुदकुशी कर ली है.

By Ashish Jha | August 22, 2024 2:15 PM

Suicide in Sasaram: सासाराम. रोहतास में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली है. आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है. जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के काजीपुर धोबिनिया टीकर गांव में महिला ने तालाब में कूदकर आत्मघाती कदम उठाया है. गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं. वहीं मृतक महिला के मायके वालों ने पति संजय पर ही अपनी पत्नी एवं बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दो बच्चों के साथ तालाब में कूदी

जानकारी के अनुशासन मृतक आशा देवी नौहट्टा थाना के जयंतीपुर के रहने वाले संजय चौहान की पत्नी थी. दो छोटे-छोटे बच्चे सत्यम कुमार तथा आदित्य कुमार के साथ उसकी पत्नी ने तालाब में कूद कर खुदकुशी कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. नौहट्टा थाना की पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

जांच में जुटी पुलिस

मृतका आशा देवी के पति संजय चौहान का कहना है कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी तो हाल के दिनों में ही डेहरी से इलाज करा कर लौटा था. उसने बताया कि घर में पुआल रखने को लेकर कुछ विवाद हो गया था, संभवत: इस विवाद में हुई बहस के बाद पत्नी ने ऐसा कदम उठाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है.

Next Article

Exit mobile version