नोखा में स्वीप मतदाता मैराथन दौड़ से किया गया जागरूक

लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय से स्वीप मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:53 PM

नोखा. लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय से स्वीप मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अतुल कुमार गुप्ता ने मैराथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रखंड मुख्यालय से शुरू हुई दौड़ आरा-सासाराम मुख्य पथ नहर डग, बस स्टैंड, गोला रोड़, मुख्य बाजार थाना मोड़, हनुमान गढ़ी, केशरवानी मुहल्ला दुर्गा चौक, बाईपास मोड़ होते हुए प्रखंड मुख्यालय पर समाप्त हुई. इस दौरान लोगों ने शपथ ली कि एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी मतदान करने के लिए अपने-अपने बूथों में अवश्य जायेंगे. अपने-अपने घर, परिवार, रिश्तेदार, पास-पड़ोस में रहने वाले हर मतदाता को मत की महत्ता बताकर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. खासकर उन युवाओं को जो पहली बार मतदाता बने हैं, वह अपने इस अमूल्य मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. बीडीओ ने मतदान क्यों जरूरी है, एक वोट की अहमियत क्या है, इस बारे में बताते हुए मतदाताओं को आगे आकर निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की. बीडीओ ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा ब्लाक स्तर के कर्मचारी भी शामिल थे. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर रही.मैराथन में भाग लेने वाले सैकड़ो छात्र छात्रा शामिल हुए मैराथन में प्रतिभाग करने वाले में प्रथम स्थान गुड़िया कुमारी ,द्वितीय स्थान छोटी कुमारी और तृतीय स्थान कंचन कुमारी चौथा स्थान किरण कुमारी पांचवा अंजली कुमारी खुशी कुमारी अनु कुमारी को बीडीओ ने मेडल ,पेन और डायरी देकर पुरस्कृत किया. मैराथन दौड़ में शामिल प्रो श्याम लाल सिंह, अनूप कुमार, प्रकाश कुमार आशीष कुमार, शमीम अख्तर सहित प्रखण्ड के कई छात्र छात्रा शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version