17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल के रास्तों में श्रद्धालुओं का रखें ध्यान : डीएम

गुप्ताधाम में अंतिम सोमवारी से पहले डीएम नवीन कुमार ने रविवार को परिवार संग शिवलिंग का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. दर्शन के बाद उन्होंने मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

चेनारी. गुप्ताधाम में अंतिम सोमवारी से पहले डीएम नवीन कुमार ने रविवार को परिवार संग शिवलिंग का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. दर्शन के बाद उन्होंने मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने गुप्ताधाम में पहुंचकर वहां की विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी की. डीएम ने कहा कि आने वाले समय में गुप्ताधाम मेले के दौरान श्रद्धालुओं को जंगल के रास्तों में अंधेरे में दिक्कत व परेशानी न हो, उनकी सुरक्षा व सुगमता को ध्यान में रखते हुए लाइट की अच्छी व्यवस्था की जायेगी. धाम तक जाने वाले रास्तों को चिह्नित कर वहां पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी, ताकि आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही असामाजिक तत्वों व नशा करने वाले लोगों को रोकने के लिए वहां मद्यनिषेध विभाग की जांच दल की व्यवस्था की जायेगी. गुप्ता धाम गुफा के अंदर एग्जास्ट लगाया जायेगा, जिससे हवा का आवागमन सुचारू रूप से हो सके. उन्होंने कहा कि सावन की अंतिम सोमवारी को गुफा के अंदर ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा होनी चाहिए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. साफ सफाई का जायजा लेते हुए कहा कि गुफा के अंदर किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए व साथ ही मंदिर परिसर और बाहरी इलाके को भी पूरी तरह से कचरा मुक्त बनाया जाये. उन्होंने मंदिर के बाहरी ढांचे का रंग रोगन करने और उसे खूबसूरत बनाने निर्देश. उन्होंने जनरेटर व सोलर लाइट के माध्यम से बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया, जिसे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

सभी व्यवस्था कमेटी की, जिला प्रशासन से पुलिस की व्यवस्था

जिस गुप्ताधाम पर पूरे राज्य से सावन माह में श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं. वहां की व्यवस्था गुप्ताधाम कमेटी करती है. जिला प्रशासन की ओर से केवल पुलिस की व्यवस्था की गयी है. यहां तक श्रद्धालुओं के लिए न तो ठहरने की व्यवस्था है और न ही शौचालय की बेहतर व्यवस्था है. ऐसे में मेले के दौरान श्रद्धालु मजबूरी में जहां-तहां शौच करने को मजबूर हैं. न्यास समिति के उपाध्यक्ष गोपाल सिंह खरवार ने डीएम से कहा कि यहां पर श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या लाखों लाख पहुंच रही है. लेकिन, यहां पर शौचालय और धर्मशाला नहीं होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके वजह से धाम परिसर के कुछ दूरी के बाद चारों तरफ गंदगी फैला हुआ है, जिससे बदबू हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें