लाइसेंस लेकर ही रामनवमी की शोभायात्रा निकालें राम जन्मोत्सव समितियां
राम जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव (रामनवमी) के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर रविवार को बैठक हुई.
सासाराम ग्रामीण. राम जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव (रामनवमी) के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर रविवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी ने की. उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी मुहल्लावासियों से आग्रह किया गया कि जो भी लोग अपने-अपने मुहल्ले से शोभायात्रा निकालने के तैयारी में हैं, वे लाइसेंस लेकर ही शोभायात्रा निकालें. लाइसेंस नहीं लेने पर शोभायात्रा की अनुमति नहीं दी जायेगी और डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि आचार संहिता को नजर में रखते हुए ही कोई कार्य करेंगे. इस दौरान नागरिक सुविधाओं के लिए प्रशासनिक व्यवस्था, शहर की साफ सफाई, सड़कों का मरम्मत, बिजली व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी है. बैठक में मंगलानंद पाठक ,अशोक कुमार, बलजीत कुमार, राम इकबाल सिंह, अरुण कांस्यकार, मुकेश पाण्डेय, रजनीश कुमार वर्मा, प्रमोद गुप्ता, सुजीत गोंड, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, अजय ,संजय गुप्ता, कमलेश्वर श्रीवास्तव , सुनील कुमार उर्फ बाला जी, अजय सिंह, सानू तिवारी, हिमांशु कुमार, सौरव कुमार, कपिल देव, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.