टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिकल साइंसेज की परीक्षा एक को

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) के तत्वावधान में कक्षा छह से 12 के लिए टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिकल साइंसेज प्रतियोगिता परीक्षा एक सितंबर को आयोजित होगी, जिसके लिए 27 जुलाई को ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:46 PM

सासाराम ऑफिस. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) के तत्वावधान में कक्षा छह से 12 के लिए टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिकल साइंसेज प्रतियोगिता परीक्षा एक सितंबर को आयोजित होगी, जिसके लिए 27 जुलाई को ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. लेकिन, अभ्यर्थियों द्वारा एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया काफी धीमी है, जिसको देखते हुए बीएसइबी के परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) ने पत्र जारी कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि पहले यह परीक्षा चार अगस्त होनी थी. लेकिन, परीक्षा अब एक सितंबर को आयोजित होगी. आवेदन करने वाले 1729 अभ्यर्थियों में से मात्र 689 अभ्यर्थियों ने ही अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है. ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने इस परीक्षा के लिए अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वह प्रतियोगिता में शामिल के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा समिति के वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com या बिहार मैथेमेटिकल सोसाइटी के वेबसाइट www.bmsbihar.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जिन छात्रों का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पा रहा है या डाउनलोड करने में कोई अन्य समस्या आ रही हो तो वैसे अभ्यर्थी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं, उनको प्रवेश पत्र देने की व्यवस्था की गयी है.

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिकल साइंसेज प्रतियोगिता परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 1.30 तक होगी. जहां प्रथम पाली में कक्षा छह से आठ के अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में कक्षा नौ से 12 वीं के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

एक घंटे पहले पहुंच जाएं परीक्षा केंद्र पर

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से पूर्व पहुंच जाना चाहिए. अभ्यर्थी प्रतियोगिता परीक्षा के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. परीक्षा केंद्र पर जूता मोजा पहनकर आना निषेध है. यह प्रतियोगिता परीक्षा करीब 100 अंक के होंगे, जिसमें करीब 25 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें किसी प्रकार के गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जायेंगे. प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम में होंगे. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को पुरस्कृत एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version