जागरूकता से ही जीती जा सकती है टीबी से जंग : सीडीओ

टीबी मरीजों को खोजने में डॉक्टर्स फॉर यू दे रही अहम योगदान

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:46 PM

टीबी मरीजों को खोजने में डॉक्टर्स फॉर यू दे रही अहम योगदान

फोटो-16- जिला यक्ष्मा कार्यालय

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस

टीबी उन्मूलन को लेकर जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें टीबी से ठीक हो चुके मरीजों की भी सहायता ली जा रही है. वैसे लोग जो टीबी बीमारी से ग्रसित थे और सदर अस्पताल में इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गये हैं, वैसे लोगों को आगे आना होगा और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना होगा. उक्त बातें जिला यक्ष्मा पदाधिकारी (सीडीओ) डॉ राकेश कुमार ने टीबी उन्मूलन को लेकर जन जागरूकता अभियान में तेजी लाने के लिए विशेष बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि टीबी से ठीक हो चुके मरीजों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने आसपास के लोगों को टीबी की बीमारी के बारे में जानकारी दें और इसके बचाव और इलाज के बारे में भी पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं. उन्होंने बताया कि जिले में भी टीबी को जड़ से मिटाने के लिए जिला यक्ष्मा विभाग लगातार प्रयासरत है. जिले में अभी 2343 के आसपास टीबी के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. गौरतलब हो कि 2025 तक टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान के साथ टीबी से पीड़ित मरीजों का पता लगाकर उनका इलाज किया जा रहा है, ताकि टीबी का एक भी मरीज छूटे नहीं.

टीबी मरीजों के लिए सरकार प्रतिमाह 500 रुपये सहायता राशि उपलब्ध करा रही रही है. इसके अलावा सरकार टीबी मरीजों के लिए सक्षम व्यक्तियों से निक्षय मित्र बन कर आगे आने का अपील कर रही है. जिले में एक दर्जन से अधिक लोग निक्षय मित्र बन कर 100 से अधिक टीबी मरीजों के लिए प्रतिमाह पौष्टिक आहार उपलब्ध करवा रहे हैं.

टीबी मरीजों की तलाश कर किया जा रहा इलाज

डॉक्टर्स फॉर यू के जिला समन्वयक शशि मिश्रा ने बताया कि जिले में लगातार टीबी मरीजों की खोज की जा रही है. उन्होंने बताया कि निजी क्लीनिकों में इलाज करा रहे टीबी मरीजों का सही आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो पाता है, जिसकी वजह से जिले में टीबी मरीजों का सभी आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो पाता है. इसको लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है. 15 अप्रैल तक 130 के आसपास नये टीबी मरीजों को नोटिफाई किया गया है.

Next Article

Exit mobile version