14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत प्रतिशत नामांकन के अभाव में शिक्षकों का वेतन रुका

सरकार के इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर वर्ग एक से 12 तक के छात्रों का नामांकन शत प्रतिशत दर्ज नहीं किये जाने के अभाव में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने प्रखंड के 40 विद्यालयों के शिक्षकों का जुलाई माह का वेतन होल्ड करने का आदेश जारी किया है.

राजपुर. सरकार के इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर वर्ग एक से 12 तक के छात्रों का नामांकन शत प्रतिशत दर्ज नहीं किये जाने के अभाव में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने प्रखंड के 40 विद्यालयों के शिक्षकों का जुलाई माह का वेतन होल्ड करने का आदेश जारी किया है. डीइओ ने 16 जुलाई को जारी पत्र के माध्यम से जिले के सभी विभागीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए आदेश दिया है. पत्र में बताया है कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अध्ययनरत वर्ग एक से 12 तक के बच्चों का स्टूडेंट प्रोफाइल आंकड़ा शत प्रतिशत प्रविष्टि 30 जून 2024 तक नहीं की गयी है. इसके लिए पूर्व में कार्यालय आदेश जारी किया गया था. इससे स्कूल में नामांकित बच्चों को सरकार द्वारा प्रदत्त पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल एवं अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने में कठिनाई उत्पन्न हुई है. स्टूडेंट प्रोफाइल के अभाव में बच्चे सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं. इसे स्कूल के प्रधानाध्यापक व वर्ग शिक्षक की लापरवाही माना गया है. शिक्षकों ने बताया कि इ शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्रों की स्टूडेंट प्रोफाइल अपलोड करने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है. काफी संख्या में छात्रों का अभी तक आधार कार्ड नहीं बन पाया है. आधार कार्ड बनाने के लिए जन्म प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है. विगत कई माह से छात्रों का जन्म प्रमाणपत्र प्रखंड कार्यालय द्वारा निर्गत नहीं किया गया है. इससे ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. वहीं, बीडीओ अजीत कुमार ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित कल्याण पदाधिकारी के अभाव में बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है. ट्रांसफर के उपरांत सरकार ने उक्त पद पर जिस पदाधिकारी को नियुक्त किया है, वह काफी दिनों से प्रभार नहीं ज्वाइन कर रहे हैं. इस विषय को पत्र के माध्यम से जिला कार्यालय को सूचित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें