बोल बम के नारों से गूंजा माहौल, आज गुप्ताधाम में करेंगे जलाभिषेक

बक्सर से जल लेकर 140 किलोमीटर पैदल चल गुप्ताधाम जाने के लिए कांवरियों का दल रविवार को चेनारी की लांजी नहर पर पहुंचा. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:44 PM
an image

चेनारी. बक्सर से जल लेकर 140 किलोमीटर पैदल चल गुप्ताधाम जाने के लिए कांवरियों का दल रविवार को चेनारी की लांजी नहर पर पहुंचा. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कांवरियों का स्वागत किया. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने कांवरियों को माला पहनायी. लोगों ने फूलों की वर्षा की और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. सभी कांवरिये तीसरी सोमवारी पर गुप्ताधाम में जलाभिषेक करेंगे. वीरनगर गांव की कमेटी और समाजसेवियों ने कांवरियों पर केवड़ा जल छिड़का और जख्मी कांवरियों की सेवा की. वहीं, वीरनगर महावीर स्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कांवरियों के लिए भोजन, चाय, नाश्ते की व्यवस्था की गयी थी. जगह-जगह सामाजिक संगठनों ने पानी, चाय, फल की व्यवस्था कांवरियों के लिए की थी. बोल बम के नारों से संपूर्ण चेनारी गूंज उठा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, कांवरियों को पुलिस ने उगहनी घाट पहुंचाया. कांवरियों के आने से पहले सड़क से अतिक्रमण हटाया गया. नारायणपुर पंचायत की मुखिया रेणु देवी ने कांवरियों के बीच फल वितरण किया. मल्हीपुर, डोईया, कर्मा, उगहनी आदि जगहों पर भी कांवरियों का भव्य स्वागत किया गया. मल्हीपुर रोड स्थित मां मुंडेश्वरी डायग्नोसिस अल्ट्रासाउंड और लाइफ लाइन पैथोलॉजी के समीप स्टॉल लगा फल और पानी का वितरण किया गया. मौके पर मां मुंडेश्वरी डायग्नोसिस अल्ट्रासाउंड के प्रोपराइटर शशि भूषण तिवारी, विक्की गुप्ता, कन्हैया शर्मा, मनीष सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version