गुम हुई युवती का चार दिन बाद नहर से शव बरामद
हनुमानगढ़ी के समीप नहर किनारे से गुम हो गयी थी युवती
अकोढ़ीगोला. बराढ़ी के हनुमानगढ़ी के समीप नहर के किनारे रविवार की शाम एक युवती गुम हो गयी थी. बुधवार को लंगेश्वर बिगहा के समीप नहर में गुम हुई युवती का बरामद किया गया. मृत युवती की पहचान राजू साह की 17 वर्षीया बेटी संध्या कुमारी के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि हनुमानगढ़ी निवासी मृतका के परिजनों ने आवेदन देकर युवती की गुम होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि परिजनों के नुसार युवती रविवार के शाम बाजार में सब्जी खरीदने गयी थी. वह लौटने के दौरान नहर के समीप से गायब हो गयी. अंतिम बार नहर पर देखी गयी. परिजनो ने संभावना व्यक्त किया कि पैर फिसलने से नहर में गिर गयी होगी. काफी खोजबीन की गयी नहीं मिली. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम दो दिनों तक नहर में खोज किया. बुधवार को एसडीआरएफ टीम ने शव को लंगेश्वर बिगहा नहर से बरामद किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं युवती की शव मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. परिजनो का रो रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है