सासाराम ग्रामीण. डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर जिला कृषि कार्यालय सभागार में बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में जिले के सभी सर्वेयर, किसान सलाहकार, एटीएम, बीटीएम और कृषि समन्वयक मौजूद रहे. जिला कृषि पदाधिकारी राम कुमार ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत पूरे बिहार के पांच जिलों को चिह्नित किया गया है. इसमें रोहतास जिला भी शामिल है. जहां क्रॉप कटिंग सर्वे का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कर्मियों को प्रशिक्षण के उपरांत उक्त जगह पर जाकर फसलों का फोटो खींचकर एग्री स्टेट एप्लीकेशन पर अपलोड करना है. इस सर्वे रिपोर्ट से फसलों के आच्छादन रिपोर्ट का सही आंकड़ा पता चल सकेगा. डिजिटल क्रॉप सर्वे के कर्मियों को ट्रेनिंग देने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया है. करीब 21 दिसंबर से डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम शुरू होगा, जो 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा. हालांकि, सर्वे के तारीख में बढ़ोतरी भी की जा सकती है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएओ राम कुमार, सासाराम अनुमंडल कृषि पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार, कृषि यंत्रीकरण के सहायक निदेशक डॉ दीपक कुमार, कृषि समन्वयक बसंत कुमार सिंह सहित कई कृषि अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है