17 फरवरी से 61 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा होगी शुरू
विलंब से आनेवाले परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगा प्रवेश, समय से पहले पहुंचे
जिले में 56820 परीक्षार्थी होंगे शामिल, दो पालियों में होगी परीक्षा सासाराम ऑफिस. जिले के 61 केंद्रों पर बिहार बोर्ड इंटरमीडिए की परीक्षा चल रही है. यह परीक्षा 15 फरवरी तक चलेगी. इंटर परीक्षा संपन्न होने के एक दिन बाद ही बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. 17 फरवरी से शुरू हो रही यह परीक्षाएं 25 फरवरी तक संचालित होगी. परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. बोर्ड की आरे से मैट्रिक की परीक्षा के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गयी है. इसके मुताबिक, इंटर की तरह ही स्टूडेंट्स को समय पर परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. जिले के तीनों अनुमंडल में मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए 61 केंद्र बनाये गये हैं. इसमें करीब 27851 छात्र व करीब 28969 छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही हैं. कुल 56 हजार 820 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. अनुमंडलवार देखें तो सासाराम अनुमंडल के 28 केंद्रों पर 26817, डिहरी अनुमंडल के 17 केंद्र पर 16359, बिक्रमगंज अनुमंडल केंद्र पर 13644 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ छात्र परीक्षार्थियों के केंद्रों को बदला गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डिहरी अनुमंडल के छात्र सासाराम और सासाराम अनुमंडल के छात्र डिहरी में परीक्षा देंगे. वहीं छात्रा परीक्षार्थी होम सेंटरों पर ही परीक्षा देंगी. समय से पहले पहुंचे परीक्षार्थी: प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व यानी नौ बजे तक होगा. वहीं, दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय दो बजे से 30 मिनट पहले यानी 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. बिहार बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा में विलंब से पहुंचने के कारण केंद्र में चहारदीवारी फांदकर या अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले अभ्यर्थी दो वर्ष तक परीक्षा से निष्कासित होंगे. बोर्ड ने इस संबंध में जिले को निर्देश दिया है. जूते-मोजे पहनकर आना माना: समिति ने कहा है कि परीक्षा भवन में जूते-मोजे पहन कर आना मना है. उक्त कारणों के कारण परीक्षा से वंचित होने की संपूर्ण जवाबदेही परीक्षार्थी की होगी. स्टूडेंट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि अपने साथ कोई भी प्रतिबंधित वस्तुएं जैसे- स्मार्ट फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच सहित कोई भी डिवाइस अपने साथ लेकर न जाएं. अगर कोई भी छात्र या छात्रा इस डिवाइस के साथ पकड़े जाते हैं, तो फिर उस पर कार्रवाई की जायेगी. दो पालियों में होगी परीक्षा परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. परीक्षा के प्रथम दिन 17 फरवरी की सुबह 9.30 से 12.45 बजे तक मातृ भाषा हिंदी, बांग्ला, उर्दू, मैथिली व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक में भी मातृ भाषा हिंदी, बांग्ला, उर्दू, मैथिली की परीक्षा होगी. वहीं, 18 फरवरी को प्रथम पाली में 9.30 से 12.45 बजे तक गणित की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक गणित, 19 फरवरी को प्रथम पाली में सुबह 9.30 से 12.45 बजे तक द्वितीय भारतीय भाषा हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी में से कोई एक भाषा व अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा, हिंदी व दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक द्वितीय भारतीय भाषा हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्र भाषा हिंदी की परीक्षा होगी. 20 फरवरी को सुबह 9.30 से 12.15 बजे तक सामाजिक विज्ञान व दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक सामाजिक विज्ञान, 21 फरवरी को प्रथम पाली में सुबह 9.30 से 12.15 बजे तक विज्ञान व दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 4.45 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. 22 फरवरी को प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक अंग्रेजी सामान्य व दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक अंग्रेजी सामान्य, 24 फरवरी को प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक ऐच्छिक विषय उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, फारसी, संस्कृत, अरबी, मैथिली, सुबह 9.30 से 12.15 बजे तक ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत व दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, फारसी, संस्कृत, अरबी, मैथिली, दोपहर दो बजे से 4.15 बजे तक ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत की परीक्षा होगी. अंतिम दिन 25 फरवरी को एक ही पाली में सुबह 9.30 से 12.45 बजे तक व्यवसायिक ऐच्छिक विषय सुरक्षा, ब्यूटीशियन, टूरिजम, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रोनिक एच, डबल्यू, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम, आईटी, आईटीएस विषय की परीक्षा होगी. जिले में बनाये गये हैं 61 केंद्र: परीक्षा को लेकर जिले में 61 केंद्र बनाये गये हैं. इसमें से सासाराम अनुमंडल में 28, डिहरी अनुमंडल में 17 व बिक्रमगंज अनुमंडल में 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों में श्री शंकर हाइस्कूल तकिया, शेरशाह सूरी हाइस्कूल, सिनियर सेकेंडरी प्लस टू स्कूल रामेश्वरगंज, हाइस्कूल चौखंडी पथ, श्री दुर्गा हाइस्कूल शिवसागर, संत शिवानंद अकादमी, ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल बैजला, रमा जैन गर्ल्स हाइस्कूल, गवर्नमेंट ओबीसी गर्ल्स रेसिडेंसियल प्लस टू स्कूल मोकर, संत अन्ना स्कूल बुढ़न रोड, सन्स पैरल स्कूल कोनार, उत्क्रमित हाइस्कूल रामपुर नरेश अगरेर, स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल लालगंज, राजेंद्र विद्यालय गौरक्षणी, जीएस रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल मलवार रोड, संत पॉल पब्लिक स्कूल, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल बेदा, ईश्वर चंद विद्यासागर अकादमी मोरसराय, एचपीएस रेसिडेंसियल स्कूल अगरेर, हाइस्कूल बिशैनीखुर्द, रोहतास लॉ कॉलेज, शेरशाह कॉलेज, एसपी जैन कॉलेज, श्री शंकर कॉलेज, एबीआर कॉलेज अवधूत नगर में परीक्षा होगी. इसी प्रकार रोहतास महिला कॉलेज, स्वामी शिवानंद तीर्थ कॉलेज, एचएन सिंह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बैजला, रमा रानी जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेहरी ऑन सोन, राष्ट्रीय प्लस टू हाइस्कूल डिलियां, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज डालमियानगर, बालिका प्लस टू स्कूल डालमियानगर, धेनुका इंटरनेशनल, हाइस्कूल भेड़िया सुअरा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रेम नगर अकोढ़ी गोला, जेएलएन कॉलेज डिहरी ऑन सोन, हाई स्कूल जमुहार, सुदामा हाइस्कूल सिदौली, एके जैन हाइस्कूल दरिहट, मिडिल स्कूल भेड़िया सुअरा, महिला कॉलेज डालमियानगर, बाबा गणिनाथ कॉलेज जमुहार, जगजीवन महाविद्यालय डिहरी ओन सोन, मिडिल स्कूल ब्वायज दरिहट, तथा गवर्नमेंट हाई स्कूल बिक्रमगंज, विजन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज, द डीपीएस पब्लिक स्कूल धावा बिक्रमगंज, विनयदा एकेडमी बिक्रमगंज, प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल, एएस कॉलेज बिक्रमगंज, डॉक्टर नागेंद्र झा महिला कॉलेज, वीके आरवीएस कॉलेज धारूपुर, आइटीएस महिला कॉलेज बिक्रमगंज, साइ बीएड एंड डिएलएड कॉलेज बिक्रमगंज, मिडिल स्कूल गोटपा, केएमएस बिक्रमगंज, मिडिल स्कूल नोनहर बिक्रमगंज, पटेल कॉलेज बिक्रमगंज, हाइस्कूल तेंदुनी, मिडिल स्कूल बसगिटिया बिक्रमगंज को केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है