बिक्रमगंज जेल में बनी थी हत्या की योजना

दोहरे हत्याकांड : प्रेम-प्रसंग में अब तक हो चुके हैं तीन मर्डर और तीन पहुंच चुके हैं जेल

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:27 PM

दोहरे हत्याकांड : प्रेम-प्रसंग में अब तक हो चुके हैं तीन मर्डर और तीन पहुंच चुके हैं जेलबिक्रमगंज. 18 जुलाई को धारूपुर के ललकी नहर पुल पर दोहरे हत्याकांड की योजना बिक्रमगंज जेल में बनी थी, जिसका तार डालमियानगर से जुड़ा है. इसमें अब तक तीन लोगों की हत्या हो चुकी है, तो तीन लोग जेल पहुंच चुके हैं. इसका खुलासा गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी कुमार संजय ने किया. उन्होंने बताया कि इन सभी हत्याओं का तार डालमियानगर से जुड़ा है. बीते छह जनवरी 2022 को बिक्रमगंज के असकामिनी नगर में राहुल कुमार उर्फ बंटी की हत्या हुई थी. उस कांड में एक युवक हिमांशु कुमार जख्मी हुआ था. उसने प्राथमिकी में कहा था कि प्रिंस यादव नाम के एक युवक ने मेरी हत्या कराने के लिए ही रॉकी और नीतीश को बिक्रमगंज भेजा था. लेकिन, मैं संयोग से बच गया और राहुल मारा गया. उन्होंने कहा कि वही जख्मी हिमांशु की 18 जुलाई को धारूपुर में हत्या हो गयी, जिसके साथ विनय भी मारा गया. डीएसपी ने बताया कि जनवरी 2022 की घटना में जेल में बंद भाड़े पर हत्या करने वाले भभुआ निवासी रॉकी और उसके साथी नीतीश की मुलाकात धारूपुर निवासी विकास पंडित से हुई थी. रॉकी और विकास की जेल में दोस्ती हुई और वहीं पर हिमांशु को मारने की साजिश रची गयी. जेल से छूटने के बाद विकास पंडित ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर योजना बनायी. हिमांशु कुमार और विनय कुमार को धारूपुर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. लेकिन, मुख्य आरोपित विकास पंडित का कहना है कि हिमांशु को रॉकी से मेरी दोस्ती का पता चल गया था. इसके कारण वह मेरी हत्या करना चाहता था. इसीलिए, वह हत्या के दिन मुझे अपने गांव सिमरी थाना के खरहना गांव बुलाया था. मैं वहां गया जरूर, पर इंतजाम देखकर वहां से निकल गया. फोन से मैंने हिमांशु को बिक्रमगंज चलने का आमंत्रण दिया. वहां भोजन के साथ लड़की का भी इंतजाम करने का वादा किया. हिमांशु तैयार हो गया और विनय को साथ लेकर धारूपुर के सूर्य मंदिर के पास ललकी नहर पुल पर आ गया. वहां खाने-पीने के बाद हम लोगों ने हिमांशु और उसके साथ आये विनय की गोली मार हत्या कर दी. तीन की हत्या और तीन पहुंच चुके हैं जेल डीएसपी ने 18 जुलाई 2024 को हुए डबल मर्डर मामले में अब तक गिरफ्तार तीनों अभियुक्त धारूपुर गांव के हैं, जिसमें मुख्य आरोपित 24 वर्षीय विकास कुमार उर्फ विकास पंडित पिता दिलीप पंडित, 19 वर्षीय चंदन कुमार पिता भरथ सिंह और 20 वर्षीय विकास कुमार पिता स्व. सत्येंद्र सिंह हैं. विकास पंडित पर काराकाट में तीन, हसन बाजार में एक और अगरेर थाने में एक कुल पांच मामले दर्ज हैं. चंदन कुमार पर बिक्रमगंज थाना में एक और विकास कुमार पर काराकाट थाना में तीन मामले दर्ज हैं. हिमांशु के कारण पहले राहुल उर्फ बंटी, फिर मारा गया विनय 18 जुलाई 2024 को मारे गये हिमांशु कुमार उर्फ प्रदीप राव पिता अरुण कुमार सिंह ग्राम खरहना, थाना सिमरी, जिला बक्सर और विनय कुमार उर्फ गंगा सागर पिता हृदयानंदन यादव, ग्राम मनपा, थाना मुरार, जिला बक्सर के निवासी थे. इस हत्याकांड में साथी होने की कीमत मनपा गांव निवासी विनय को चुकानी पड़ी थी. जनवरी 2022 में जब हिमांशु को गोली मारने की योजना बनाकर रॉकी और नीतीश बिक्रमगंज में आये थे, तब संयोग से गोली का शिकार हिमांशु का दोस्त राहुल कुमार उर्फ बंटी हो गया था. इस प्रकार हिमांशु खुद तो मारा ही गया और उसके साथ दो दोस्तों को दोस्ती की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. यह सब गलत संगत के कारण हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version