निगम की सैरातों से कम हो रही वसूली
नगर निगम सासाराम
नगर निगम सासाराम सासाराम नगर. नगर निगम की पांच सैरातों की वसूली विभागीय की जा रही है. लेकिन, यहां से उतनी राशि की वसूली नहीं हो पा रही है, जितनी वसूली ठेकेदार करते थे. इसका असर नगर निधि पर पड़ रहा है. हालांकि, इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को भी है. क्योंकि, इसकी शिकायत टैक्स तहसीलदारों ने की है. इस संबंध में कुछ टैक्स तहसीलदारों ने बताया कि ठेकेदार कई दरों को बढ़ाकर जबरन वसूली करते थे. लेकिन, विभागीय वसूली निर्धारित दर पर की जा रही है. इसीलिए, वसूली कम दिख रही है. निगम की पांच सैरातों की बंदोबस्ती इस वित्तीय वर्ष में नहीं हुई है. इसीलिए, बस स्टैंड, गोला बाजार, मछली मंडी, धर्मशाला (छोटा जानवर) और बस पड़ाव स्थित शौचालय की वसूली की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है