प्रशासन के साथ ठेलेवालों की आंख मिचौनी

सासाराम न्यूज : अधिकारी निकल रहे जीटी रोड पर, तो ठेले वाले पहुंच रहे वेंडिंग जोन में

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:05 PM

सासाराम न्यूज : अधिकारी निकल रहे जीटी रोड पर, तो ठेले वाले पहुंच रहे वेंडिंग जोन में

सासाराम नगर.

सारी व्यवस्थाओं के बाद भी वेंडिंग जोन सूना पड़ा है. पिछले दो दिनों से जिला प्रशासन व वेंडरों को बीच आंख-मिचौनी का खेल चल रहा है. प्रशासन की टीम उन्हें वेंडिंग जोन में भेजने के लिए अड़ी हुई है, तो ठेले वाले भी उनको चकमा दे रहे हैं. गुरुवार को समाहरणालय के सामने से सब्जी वालों को हटाने पहुंची टीम ने उन्हें वेंडिंग जोन में जाने का लिए कहा, जिसके बाद कुछ ठेलेवाले वेंडिंग जोन की ओर निकले, तो कुछ सदर अस्पताल की गली में चले गये. रौजा रोड वाले भी इधर-उधर गलियों में चले गये. जैसे ही टीम वहां से आगे बढ़ी फिर से वह वापस चले आये. यह खेल देर शाम तक चला. सुबह में एसडीएम जयप्रकाश रंजन ने सभी तैनात मजिस्ट्रेटों को कमान सौंपकर कार्यालय के कार्य के लिए चले गये. फिर, वह देर शाम पहुंचे, तो देखा कुछ वेंडर जीटी रोड पर ही हैं, जिसके बाद उन्होंने सभी को फिर से वेंडिंग जोन में जाने का निर्देश दिया. वह पीछे-पीछे चल रहे थे और ठेलेवाले आगे-आगे. वेंडिंग जोन में पहुंचाने के बाद उन्होंने ठेलेवालों को कहा कि आप यहीं अपना कारोबार कीजिए. सभी व्यवस्थाएं आपको दी जा रही हैं. साथ ही उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि आप भी सब्जी सहित अन्य वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए माता सावित्री बाई फूले वेंडिंग जोन में आएं. साथ ही उन्होंने कहा कि शुक्रवार से और पुलिस बल उपलब्ध करा दिये जायेंगे. हर हाल में जीटी रोड को काली स्थान से कुशवाहा सभा भवन तक नो वेंडिंग जोन बनाया जायेगा. ताकि, जाम की समस्या से निजात मिल सके. हालांकि, एक ठेलेवाले ने उनको अपनी समस्या बताते हुए कहा कि सर दो दिन हो गये माल लेकर बेचते हुए. अब भी बचा हुआ है. अगर, कल भी नहीं बिकेगा, तो पोस्टऑफिस चौराहे के पास सारा फेंक देंगे. यह बातें एसडीएम के पास खड़े कुछ अन्य अधिकारी भी सुन रहे थे, जो उसे डांटने लगे और एसडीएम से बात करने का तरीका समझाने लगे, जिसके बाद वह चुप होकर चला गया.

कई ठेलेवालों से लिया गया जुर्माना

समझाने से बात नहीं बन रहा है, तो निगम के अधिकारी जुर्माना भी वसूल रहे हैं. बुधवार को करीब 12 से 15 ठेलेवालों से जुर्माना वसूला गया था. वहीं, गुरुवार को करीब 25 से अधिक ठेलेवालों और फुटपाथी दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया. इसके बावजूद भी देर शाम कई ठेलेवाले जीटी रोड पर पहुंचकर कारोबार करने लगे. प्रशासन ने धर्मशाला के पास लगे स्थायी दुकानों को भी हटाया.

ठेला हटा, तो बन गया ऑटो स्टैंड

शेरशाह सूरी गेट के पास से गुरुवार को ठेलेवालों को हटाने में प्रशासन कुछ देर के लिए कामयाब, तो जरूर हुआ. लेकिन, उस स्थल पर ऑटो वालों ने स्टैंड बना लिया. शिवसागर और रौजा रोड के तरफ जानेवाले ऑटो यहीं से खुलने लगे, जबकि रौजा रोड में उषा वर्मा के सामने ऑटो स्टैंड बनाया गया है. शिवसागर की ओर जानेवाले ऑटो के लिए काली स्थान स्टैंड बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version