कार्यशाला में प्रत्येक बूथ पर दो सौ सदस्य बनाने का मिला लक्ष्य

शहर के एनिकट रोड में शनिवार को भाजपा के महा सदस्यता अभियान 2024 के तहत जिलास्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी और संचालन जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:52 PM
an image

डेहरी नगर. शहर के एनिकट रोड में शनिवार को भाजपा के महा सदस्यता अभियान 2024 के तहत जिलास्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी और संचालन जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत में श्याम प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. अतिथि को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर दक्षिण बिहार भाजपा के प्रभारी सह एमएलसी अनिल शर्मा ने सदस्यता के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे लंबे संगठन वाली पार्टी है. सदस्य बनने के लिए पार्टी द्वारा एक नंबर दिया गया. इस पर मिस कॉल कर सभी लोग अपनी प्राथमिक सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं. जो 8800002024 है. कार्यशाला में श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने बताया कि भाजपा की आत्मा ही सदस्यता है और उस सदस्यता को सफलता की चरम ऊंचाई पर ले जा सकते हैं. उन्होंने समाज के सभी वर्गों में यशस्वी प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को बताते हुए सदस्य बनाने का निवेदन कार्यकर्ताओं से किया. क्षेत्रीय साह प्रभारी अशोक भट्ट ने विस्तार से सदस्यता पर चर्चा किया और हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का निवेदन किया. जिला प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ,जवाहिर प्रसाद, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता, जिला महामंत्री विजय सिंह, प्यारे लाल ओझा ,अशोक शाह ,पूर्व प्रदेश मंत्री अजय यादव ,बलराम मिश्रा, प्रमोद सिंह, संतोष पटेल, शरतचंद्र संतोष, अरुण पांडे, बबल कश्यप,प्रकाश गोस्वामी, पंकज सिंह, सत्येंद्र सिंह, अशोक सोनी, रविशंकर राय, आनंद पांडे, अंशु सिंह, शशिभूषण प्रसाद, संध्या श्रीवास्तव, सुनीता गुप्ता, मीना गुप्ता, आरती गुप्ता, रामायण पासवान, सत्यनारायण पासवान, अजय ओझा, संजय गुप्ता, नारायण चौधरी, कुंदन सिंह, संतोष सिंह, बसंत प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version