दिनारा में गल्ला गोदाम में भीषण चोरी, लाखों का नुकसान

आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे के समीप स्थित जय माता दी ट्रेडिंग कंपनी के अनाज गोदाम से चोरों ने मंगलवार की रात 72 हजार नकदी, तिजोरी सहित करीब चार लाख रुपये के गेहूं व चावल की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:56 PM
an image

दिनारा. आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे के समीप स्थित जय माता दी ट्रेडिंग कंपनी के अनाज गोदाम से चोरों ने मंगलवार की रात 72 हजार नकदी, तिजोरी सहित करीब चार लाख रुपये के गेहूं व चावल की चोरी कर ली. चोरों ने गोदाम में रखे 80 पैकेट गेहूं वजन 40 क्विंटल कीमत करीब 1.30 लाख रुपये, 70 पैकेट सोनाचूर चावल वजन 35 क्विंटल कीमत करीब 1.75 लाख रुपये की चोरी की है. चोरी इतनी इत्मीनान से हुई है कि इसकी भनक बुधवार की सुबह पड़ोसियों को लगी. जानकारी के अनुसार, जय माता दी ट्रेडिंग कंपनी के मंगलवार की रात चोरों ने मेन गेट व गोदाम के शटर का ताला तोड़ कर उसमें रखे 80 पैकेट गेहूं, 70 पैकेट सोनाचूर चावल के साथ नकद 72 हजार रुपये तिजोरी सहित उड़ा लिये. कंपनी के मालिक अमर कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की देर शाम गोदाम बंद कर घर चले गये थे. गोदाम में कोई गार्ड नहीं रखा गया था. सीसीटीवी कैमरा लगा है, बावजूद इसके चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि करीब 40 हजार रुपये की कीमत की तिजोरी को भी चोर ले गये हैं. गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे के केबल को चोरों ने काट दिया है और कैमरे को ऊपर की तरफ मोड़ दिया है. चोर सीसीटीवी की डिवाइस भी ले गये हैं. करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इधर, दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि जय माता दी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक अमर कुमार गुप्ता ने चोरी का आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. गोदाम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अभी इससे अधिक कुछ कहना मुश्किल है.

पुलिस गश्त पर उठ रहा सवाल

80 पैकेट गेहूं और 70 पैकेट चावल के साथ करीब 60 किलो की तिजोरी की चोरी करने में चोरों को समय लगा होगा. इतना सामान किसी बड़ी गाड़ी पर ही लोड हुआ होगा, तो पुलिस उस समय क्या कर रही थी? जबकि पुलिस शहर व हाइवे पर लगातार गश्त का दावा हमेशा करती रही है. अब देखना है कि पुलिस की आसूचना कितनी तगड़ी है. कितनी जल्दी वह चोरी का खुलासा करती है.

दो वर्ष पहले भी इसी गोदाम में हुई थी चोरी

गौरतलब है कि दो वर्ष पहले भी इसी गोदाम से अनाज की चोरी हुई थी. उस समय भी कोई चोर पकड़ा नहीं गया था. चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी की डिवाइस भी साथ लेते गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version