13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलर्स एंड बर्तन दुकान में चोरी

ज्वेलर्स एंड बर्तन दुकान में चोरी

राजपुर. स्थानीय बाजार के नोखा रोड स्थित राधिका मार्केट की छोटी ज्वेलर्स एंड बर्तन दुकान में चोरी हो गयी है. शनिवार की रात दुकान का ताला तोड़ गहना व नकदी चार उड़ा ले गये. इसको लेकर पीड़ित दुकानदार पड़रिया गांव निवासी सदन सेठ ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकानदार ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 11 मई की रात एक बजे मकान की छत पर चढ़ सीढ़ी के रास्ते नीचे उतरे चोर दुकान का शटर उखाड़ कर अंदर घुस गये. अलमारी से 25 ग्राम सोना, 40 पीस चांदी की पायल व 90 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली. साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया है. कैमरा क्षतिग्रस्त होने के पहले प्राप्त फुटेज में दो चोर अंदर आते दिख रहा है. एक दुबला पतला है, तो दूसरा दाहिने पैर से लंगड़ा रहा है. इस मामले में थाना अध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि चोरी की घटना का आवेदन मिला है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है. बता दें कि उक्त दुकान में पहले 2017 व 18 में भी चोरी की घटना हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें