2006 के बाद सभी विभागों में हुआ सुधार : नीतीश
करगहर के जगजीवन स्टेडियम मैदान में चुनावी सभा का आयोजन
करगहर के जगजीवन स्टेडियम मैदान में चुनावी सभा का आयोजन करगहर. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे भाजपा के साथ 2005 से हैं. बीच में दो बार इधर-उधर चले गये थे. गलती कर दिये. लेकिन, अब कहीं नहीं जायेंगे. बिहार में सारा काम एनडीए सरकार का किया हुआ है. 2005 तक क्या स्थिति थी? शाम के बाद कोई निकलता था. याद कीजिए. हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था. हम लोग आयें, तो झगड़ा बंद हो गया. शिक्षा व स्वास्थ्य में जितना काम हुआ है, उतना कभी नहीं हुआ था. वे गुरुवार को करगहर के जगजीवन स्टेडियम मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने चुनावी मंच से सासाराम लोकसभा क्षेत्र की जनता से एनडीए उम्मीदवार शिवेश राम के लिए वोट करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2006 में पीएचसी में एक से दो मरीज आया करते थे. अब प्रतिदिन 40 मरीज आते हैं. अब पीएचसी में एक महा में 1100 से अधिक मरीज आकर अपना इलाज करा रहे हैं. शिक्षा में हुआ बड़ा सुधार शिक्षा में 2006 के बाद बड़ा सुधार हुआ है. गरीबी के कारण लड़कियां पढ़ नहीं पाती थीं. शिक्षा का इंतजाम किया गया. बच्चों के लिए पोशाक योजना चलायी. लड़कियों और फिर लड़कों के लिए साइकिल योजना चलायी गयी. पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय खोला गया है. अब लड़कियां इंटर पास करती हैं, तो 25 हजार रुपये मिलते हैं. स्नातक पास करने पर 50000 रुपये मिलते हैं. लड़कियों के शिक्षित होने से प्रजनन दर भी घटी है. सड़क का निर्माण गांव-गांव तक किया है. मदरसा को हमलोग ही मान्यता दिये हैं. 11 हजार कब्रिस्तान की घेराबंदी करायी गयी है, जिससे झगड़ा घटा है. स्वयं सहायता समूह महिलाओं को बना रही सबल उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं को सबल बनाने में अपना अहम योगदान दे रही है. इन समूहों से लाखों महिलाएं जुड़कर आत्मनिर्भर हुई हैं. बिहार पुलिस में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. इससे देश में सबसे अधिक महिला पुलिस बल बिहार में है. पंचायती राज में पिछड़े-अतिपिछड़ों और महिलाओं को आरक्षण दिया गया. जातीय गणना करायी गयी है. चिह्नित अति गरीब परिवारों को सहायता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हम लोग काम करने वाले लोग हैं. उधर गड़बड़ करने वाले लोग हैं. उनको वोट दीजिएगा, तो फिर गड़बड़ शुरू हो जायेगा. हताश है विपक्ष : विजय चौधरी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि इस बार के चुनाव में विकास मुद्दा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. वे हताशा होकर अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में रोहतास का विकास हुआ है. यही नहीं, एनडीए की सरकार में बिहार में परिवर्तन हुआ है. उन्होंने लोगों से वोट देने से पहले अपने हृदय पर हाथ रखने की बात कहते हुए कहा कि एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट दें. एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार शिवेश राम ने लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मेरा सपना अपने पिता के अधूरे कार्यों को पूरा कर सासाराम संसदीय क्षेत्र में विकास की धारा बहाना है. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार में अनुसूचित जाति के लोगों को अपमानित किया जाता था, जो नीतीश कुमार के आने के बाद खत्म हो गया है. इन्होंने सभा को किया संबोधित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष अजय कुशवाहा और संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया. सभा को संबोधित करने वालों में पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, विधायक श्याम बिहारी राम, पूर्व विधायक अशोक कुशवाहा, जिला पार्षद नीलम देवी, पूनम देवी, भाजपा नेत्री शीला सिंह कुशवाहा, बंटी राय, रजनीकांत दुबे उर्फ बबलू दुबे, उमेश गुप्ता, पूर्व मुखिया अनिल राय, राजेंद्र तिवारी, राजाराम गुप्ता, दिवाकर दुबे, रामाशीष पटेल, गुप्तेश्वर सिंह, प्रमोद पटेल, अशोक पटेल उर्फ पप्पू चौधरी, बद्री भगत, रामप्रवेश राम, पूनम श्रिवास्तव, कामता पटेल, हरिशंकर सिंह उर्फ नागाजी, प्रमिला सिंह, अमरेश चौधरी, खरचु सिंह, प्रमोद पटेल, हरिहर सिंह, सत्येंद्र दुबे आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है