29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल किराये में पूर्व की तरह छूट मिले : सुबालाल

सासाराम न्यूज : पेंशनर्स एसोसिएशन ने मनाया पेंशनर दिवस सह पंचम त्रैवार्षिक सम्मेलन

सासाराम न्यूज : पेंशनर्स एसोसिएशन ने मनाया पेंशनर दिवस सह पंचम त्रैवार्षिक सम्मेलन

सासाराम ऑफिस.

पेंशन नियोक्ता की इच्छा से देने वाला उपहार या कृपा नहीं है, बल्कि पहले से की गयी सेवा का भुगतान है. यह बातें पेंशनर एसोसिएशन बिहार पटना के सहायक महामंत्री सुबालाल सिंह ने मंगलवार को शहर के पटेल सेवा संघ धर्मशाला तकिया में पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा रोहतास की ओर से आयोजित पेंशनर दिवस सह पंचम त्रैवार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मियों का वेतन ढांचा इस अवधारणा के साथ तैयार किया गया था कि भविष्य में सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन की देनदारी सरकार वहन कर सके. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष इं. उमाशंकर प्रसाद ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि पेंशन वैधानिक अहस्तांतरणीय और कानूनी तौर पर लागू किये जाने वाला कर्मचारियों का अधिकार है. उन्होंने सरकार से 12 मांगें की हैं. कहा कि पेंशनरों की पेंशन के क्षरण व उम्र को देख अतिरिक्त पेंशन का लाभ 65, 70, 80 व 85 वर्ष की उम्र पर क्रमशः 20%, 40%, 60%, 80% व 100% का लाभ दिया जाये. कहा, रेलवे में पूर्व की तरह वरिष्ठ नागरिक पुरुष के लिए 40% व महिला के लिए 50% रेल किराये में छूट की सुविधा बहाल की जाये, लाचार एवं दिव्यांग पेंशनरों की पेंशन उसके घर पर मुहैया कराने के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित की जाये, बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउंटर, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की जाये, पेंशन पुनरीक्षण की गणना 2.57 को बदलकर 3.68 से गुना कर किया जाये तथा न्यूनतम पेंशन नौ हजार रुपये से बढ़ाकर 13 हजार रुपये किया जाये, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाये, ठेका, संविदा व मानदेय पर नियोजित कर्मियों की सेवा नियमित की जाये, आपदा के समय बुजुर्गों व दिव्यांगों की मदद के लिए अलग कोषांग का निर्माण किया जाये, समान काम के लिए समान वेतन का नियम लागू किया जाये, किसानों के हितों की रक्षा व महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये, हर व्यक्ति को जिनकी आयु 60 वर्ष या अधिक हो, उन्हें बिना भेदभाव के अनिवार्य रूप से पांच हजार रुपये पेंशन की जाये तथा महंगाई पर रोक लगायी जाये व आवश्यक वस्तुओं को सार्वभौमिक जन वितरण प्रणाली के माध्यम से आमजनों को उपलब्ध कराया जाये.

पेंशनरों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में मंच संचालन सह स्वागत अध्यक्ष इं. हरिनारायण सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के जिला मंत्री चंद्रमा प्रसाद ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व चौधरी सच्चिदानंद प्रसाद सिन्हा ने तीन वर्षों के आय-व्यय से संबंधित लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे आमसभा की ओर से पारित किया गया. कार्यक्रम के दौरान 10 वरिष्ठ पेंशनरों को अंग वस्त्र व फूल माला से सम्मानित किया गया. सम्मेलन में सत्र 2025-27 के लिए पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारी का निर्वाचन किया गया. सम्मेलन में एसोसिएशन के करीब 250 सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें