ट्रैक्टर की टक्कर से चाट में पलटा ऑटो, महिला की मौत, चार लोग घायल

शिवसागर चेनारी स्टेट हाइवे पर छोटकी चेनारी गांव के पास हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 11:02 PM
an image

शिवसागर. थाना क्षेत्र के छोटकी चेनारी गांव के पास शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो चाट में पलट गया. इसमें एक महिला की मौत हो गयी. जबकि महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद शिवसागर पुलिस व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवसागर पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, आटो शिवसागर के गिरधरिया मोड़ से सवारी लेकर चेनारी जा रहा था. जैसे ही सवारी से भरा ऑटो छोटकी चेनारी गांव से पहले मोड़ पर पहुंचा, कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी. ऑटो चाट में पलट गया. इसमें कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के नसेज गांव निवासी सरिता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि रोझई गांव निवासी 32 वर्षीय प्रदीप प्रसाद, उनकी 30 वर्षीय पत्नी किरण देवी, छोटकी चेनारी निवासी सुदामा यादव की मां, ऑटो चालक चेनारी निवासी 35 वर्षीय बनारसी कुमार घायल हो गये. इसमें चारों घायलों को सासाराम सदर अस्पताल से वराणसी रेफर कर दिया गया. उनकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. उधर, शिवसागर पंचायत की मुखिया पुष्पा कुमारी व पंचायत समिति सदस्य आरती कुमारी ने मृतक के आश्रितों व घायलों को सरकारी प्रावधान के तहत तत्काल मुआवजा दिलाने का प्रशासन से मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version