ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

कच्छवा थाना क्षेत्र के ओसाव गांव के समीप हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:25 PM
an image

नासरीगंज.

कच्छवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओसाव गांव के समीप सड़क पार करने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक युवक अगरेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोकर गांव का निवासी 25 वर्षीय मुन्ना राम बताया जाता है. घटना बुधवार की देर शाम की बतायी जाती है. युवक में टक्कर मारने के बाद उक्त ट्रैक्टर भागने में सफल रहा. घायल व्यक्ति को उसके बेहतर इलाज के लिए परिजनों व ग्रामीणों के मदद से कच्छवा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. वहीं, मृतक की पत्नी ने कछवा थाने में आवेदन देकर अज्ञात ट्रैक्टर व उसके चालक और मालिक के ऊपर प्राथमिक दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. वहीं, मृतक की पत्नी ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात ट्रैक्टर व उसके चालक और मालिक के ऊपर प्राथमिक दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version