8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीइओ की गाड़ी की टक्कर से दो चचेरे व एक मौसेरे भाई की मौत

Sasaram news. नोखा थाना क्षेत्र स्थित आरा-सासाराम मुख्य पथ पर रामनगर पेट्रोल पंप के पास सोमवार की रात करीब 9.30 बजे दावथ के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) आनंद किशोर सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर से एक ही बाइक पर सवार दो चचेरे और एक मौसेरे सहित तीन युवकों की मौत हो गयी.

नोखा में हुई सड़क दुर्घटना, आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क शादी का कार्ड बांटने एक ही बाइक से जा रहे थे तीनों युवक फोटो-9-सड़क दुर्घटना की खबर सुनते रोते-बिलखते परिजन. फोटो-ए-नोखा थाने में जब्त स्कॉर्पियो. प्रतिनिधि, नोखा(रोहतास) नोखा थाना क्षेत्र स्थित आरा-सासाराम मुख्य पथ पर रामनगर पेट्रोल पंप के पास सोमवार की रात करीब 9.30 बजे दावथ के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) आनंद किशोर सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर से एक ही बाइक पर सवार दो चचेरे और एक मौसेरे सहित तीन युवकों की मौत हो गयी. मृतक युवकों की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के मुजनू गांव निवासी 21 वर्षीय करन कुमार उर्फ अंशु कुमार पिता राजेंद्र सिंह और 20 वर्षीय मंतेस कुमार पिता अशोक सिंह (आपस में चचेरे भाई) और 21 वर्षीय संजन कुमार पिता जितेंद्र सिंह तिलौथू थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी के रूप में की गयी. संजन करन व मंतेस का मौसेरा भाई था. हालांकि, बीइओ का कहना है कि स्कॉर्पियो अनुबंध पर थी, जिसका अनुबंध 21 अप्रैल को ही समाप्त हो गया था. इसके बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर कहां गया, मुझे पता नहीं. जानकारी के अनुसार, करन कुमार की शादी आगामी दो जून को होनी थी. तीनों भाई एक बाइक पर सवार हो कार्ड बांटने निकले थे. इस बीच, दावथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों बुरी तरह जख्मी हो गये थे, जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी नोखा ले जाया गया था. वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया. सदर अस्पताल जाने के दौरान तीनों की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-सासाराम पथ जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, बीडीओ अतुल गुप्ता, सीओ मधुसूदन चौरसिया ने ग्रामीणों को समझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो बीआर45पी3483 जब्त कर ली गयी है. स्कॉर्पियो चालक बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव निवासी आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel