सासाराम सदर. लघु उद्योग को बढ़ावा देने और गरीब परिवारों को रोजगार के साथ जोड़ने के लिए सरकार की ओर से बिहार लघु उद्योग योजना संचालित की गयी है. इसके तहत लाभुकों को स्वरोजगार के लिए उद्योग विभाग की ओर से दो लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है. इस योजना के लिए जिले के 1217 लोगों को चयनित किया गया है. इन्हीं चयनित लाभुकों का शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र के सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया, ताकि वे अपने लघु उद्योग को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कर सके. इस प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आशीष रंजन ने किया. इस दौरान उन्होंने लाभुकों को उद्योग शुरू करने से लेकर विभाग की ओर से दी जाने वाली ऋण से संबंधित कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि लघु उद्योग को बढ़ावा देने व गरीब परिवारों को रोजगार प्रदान करने के लिए उद्योग विभाग की महत्वपूर्ण योजना में से एक है. इसके लिए जिला में कुल 1217 लाभुकों का चयन विभागीय स्तर से किया गया है. इसी बिहार लघु उद्यमी योजना में चयनित लाभुकों का प्रशिक्षण जिला उद्योग केंद्र में शुरू किया गया, जिन्हें प्रथम किश्त की राशि प्रदान की गयी है. इस दौरान 30-30 लाभुकों का बैच बनाकर विभाग द्वारा प्रशिक्षण कराया जा रहा है. गौरतलब है कि बिहार लघु उद्यमी योजना में सरकार द्वारा दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता तीन किस्तों क्रमशः 25, 50 और 25 फीसदी के अनुपात में प्रदान की जाती है. जिस परिवार की मासिक आय 6000/- रुपये से कम है. वे परिवार इस योजना का लाभ लेने की पात्रता रखते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है