बक्सर से गंगाजल लेकर जा रहे तीन कांवरियों को ऑटो ने कुचला, हालत गंभीर

सासाराम-चौसा पथ पर रविवार की देर शाम बक्सर से गंगाजल लेकर जा रहे तीन कांवरियों को एक तेज रफ्तार ऑटो ने धक्का मार दिया. इस हादसे में तीन कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:01 PM

करगहर. सासाराम-चौसा पथ पर रविवार की देर शाम बक्सर से गंगाजल लेकर जा रहे तीन कांवरियों को एक तेज रफ्तार ऑटो ने धक्का मार दिया. इस हादसे में तीन कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में शिवसागर थाना अंतर्गत सैदाबाद गांव निवासी कामेश्वर पासवान का 19 वर्षीय बेटा मनीष कुमार, वंशी प्रजापति का 50 वर्षीय बेटा रामामुनी प्रजापति और बिहारी पासवान का 45 वर्षीय बेटा संजय पासवान शामिल है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम एक दर्जन कांवरियों का जत्था बक्सर से गंगाजल लेकर शिवसागर थाना क्षेत्र सैदाबाद गांव जा रहा था. इस दौरान सहुआड़ गांव के समीप कोचस की तरफ से जा रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया. इसमें तीन कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है. ऑटो चालक को गिरफ्तार कर ऑटो को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version