स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा पहुंचाने के लिए तीन वाहन तैनात
सासाराम न्यूज : सरकारी अस्पतालों में दवा पहुंचाने के लिए मिले वाहन
सासाराम न्यूज : सरकारी अस्पतालों में दवा पहुंचाने के लिए मिले वाहन
सासाराम नगर.
राज्य स्वास्थ्य समिति ने सरकारी अस्पतालों में दवा पहुंचाने के लिए सभी जिलों को अलग से वाहन उपलब्ध कराया है, जो जिले के दवा स्टोर से दवा का उठाव कर जिले के अंतिम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. इसी के तहत जिले को तीन वाहन उपलब्ध कराये गये हैं. यह वाहन जिला मुख्यालय से दवा का उठाव करके सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचायेंगे. इसके पूर्व दवा उठाव के लिए स्वास्थ्य केंद्र को एक निश्चित राशि उपलब्ध करायी जाती थी. इसके माध्यम से पीएचसी प्रभारी निजी वाहन करके जिले से दवा का उठाव कराते थे, परंतु इसमें कई समस्याएं आती थीं. इस वजह से जिला स्टोर में प्रचुर मात्रा में दवा होने के बावजूद भी सभी पीएचसी तक दवा नहीं पहुंच पा रही थी. इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है. डीपीसी संजीव मधुकर ने बताया कि डिमांड के अनुसार सभी केंद्रों पर दवा पहुंच रही थी. लेकिन, कुछ समस्याएं आ रही थीं. इन वाहनों के आने से दवा सप्लाई में काफी सहूलियत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है