करगहर में छत पर गिरा ठनका, चाचा-भतीजे की मौत, पांच महिलाएं घायल

देवखैरा गांव में बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे ठनका गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, चार महिलाएं व एक 12 वर्षीया किशोरी घायल हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 9:42 PM

करगहर. देवखैरा गांव में बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे ठनका गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, चार महिलाएं व एक 12 वर्षीया किशोरी घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार, हल्की बारिश में परिवार के लोग छत पर थे. महिलाएं खाना बना रही थीं, तभी अचानक आकाशीय बिजली (ठनका) गिरी, जिसकी चपेट में सभी आ गये. मृतकों में शंकर राम (45) पिता शिव पूजन राम और भतीजा विवेक कुमार (20) पिता राम आशीष राम शामिल है. दुर्गा कुमारी (15) पिता शंकर राम, रानी देवी (35) पति रवि राम, सिंधु कुमारी (21) पिता कृष्णा राम और गुड़िया देवी (30) पति धनजी राम गंभीर रूप से घायल हो गयीं. वहीं, दिव्यांशु कुमारी (12) पिता धनजी राम मामूली रूप से घायल है. मौके पर जुटे ग्रामीणों और परिजनों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), करगहर पहुंचाया, जहां शंकर राम और विवेक कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए घायलों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया. सूचना पर सीएचसी पहुंचे कोचस थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. इस बीच, करगहर सीओ अजीत कुमार ने घटना की जानकारी लेने के बाद मृतकों के आश्रितों को तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की. इस घटना ने परिजनों सहित पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version