Loading election data...

जिले में आंधी-पानी ने मचायी तबाही, तीन लोगों की मौत

रोहतास जिले में मंगलवार की अहले सुबह करीब पांच बजे तेज आंधी ने कुछ देर के लिए तबाही मचा दी. विभिन्न जगहों पर कहीं बिजली का तार टूट गया, तो कहीं छत का छज्जा गिर गया. इस आंधी में करगहर थाना क्षेत्र के निमडिहरा में दो लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 3:53 PM

सासाराम ग्रामीण. रोहतास जिले में मंगलवार की अहले सुबह करीब पांच बजे तेज आंधी ने कुछ देर के लिए तबाही मचा दी. विभिन्न जगहों पर कहीं बिजली का तार टूट गया, तो कहीं छत का छज्जा गिर गया. इस आंधी में करगहर थाना क्षेत्र के निमडिहरा में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं सासराम शहर के फजलगंज में आंधी में छत का छज्जा गिरने से एक वृद्ध की जान चल गयी. उधर, विभिन्न जगहों पर कहीं पानी का टंकी स्ट्रक्चर से गिर गयी, तो कहीं-कहीं पेड़ उखड़ गये. इससे काफी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की अहले सुबह जिले में तेज आंधी-पानी का प्रभाव शुरू हुआ, तो लोग अपनी जान बचाते हुए घरों में जा दुबक गये. कई झोंपड़ीनुमा मकानों को भारी क्षति हुई. शहर के फजलगंज में मंगलवार की सुबह आयी तेज आंधी के दौरान दूध के इंतजार में बैठे वृद्ध की छत का छज्जा गिरने से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक उक्त मुहल्ला निवासी स्व. बिहारी लाल श्रीवास्तव का बेटा राजकुमार लाल श्रीवास्तव बताया जा रहा है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, राज कुमार प्रत्येक दिन पड़ोस के ही एक पहलवान पंडित के घर दूध लाने के लिए जाया करते थे. मंगलवार की अहले सुबह करीब पांच बजे दूध लाने के लिए निकले. जैसे ही दूध वाले पंडित जी के घर पहुंचे, तो तेज आंधी चली. उसी दौरान पंडित जी के घर का छज्जा टूट कर गिर गया. छज्जा की एक ईंट राजकुमार लाल के सिर पर गिर गयी. इससे वह जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने हो-हल्ला किया, तो उनका परिवार दौड़ पड़ा. उसके बाद आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने इस घटना की सूचना नगर थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version