जिले को डेंगू मुक्त बनाने की ली शपथ
प्रतिनिधि,
राष्ट्रीय डेंगू दिवस प्रभारी सीएस ने कहा, सावधानी ही डेंगू से बचाव फोटो-21- स्वास्थ्यकर्मियों को शपथ दिलाते प्रभारी सीएस डॉ अशोक कुमार व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम नगर सदर अस्पताल के ओपीडी स्थित सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्यकर्मियों ने जिले को डेंगू मुक्त करने की शपथ ली. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण के बाद ओपीडी विभाग के अंदर व बाहर मौजूद लोगों के बीच डेंगू बीमारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों को डेंगू बीमारी से बचाव व लक्षण के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर प्रभारी सीएस ने कहा कि जिले से डेंगू को समाप्त करने में सभी का सहयोग जरूरी है. अपने घर के आसपास जलजमाव नहीं होने दें. साथ ही बिना मच्छरदानी के नहीं सोएं. डेंगू व चिकनगुनिया के मच्छरों को पनपने से रोकें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया एडिस मच्छर के काटने से होता है. डेंगू बीमारी में बुखार हड्डी तक पहुंच जाता है और चिकनगुनिया में भी बुखार होता है और सभी जोड़ों में दर्द होने लगता है. ऐसे में जरूरी है कि डेंगू के मच्छरों को पनपने से रोका जाये. घर के सभी कमरों को साफ-सुथरा और हवादार बनाएं. टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रिज की पानी निकासी ट्रे, पानी टंकी व घर के अंदर व अगल-बगल पानी न जमा होने दें. गमला, फूलदान में पानी हर दूसरे दिन बदले. तेज बुखार होने पर एस्प्रिन अथवा बुफ्रेन जैसी दवा का इस्तेमाल नहीं करें. ज्यादा आवश्यकता हो, तो पारासिटामोल की गोली ले सकते हैं और बुखार नहीं उतरने पर तुरंत सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की सलाह लें. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पीके कौनौजिया, वीडीसीओ जय प्रकाश गौतम, कुमारी मानसी भारती, गौरव कुमार, संजीत राय, रौशन कुमार सिंह, मलेरिया विभाग के प्रकाश कुमार, सूर्यकांत कुमार, गौतम राज, पीरामल स्वास्थ्य के सरोज कुमार दुबे, फाइलेरिया विभाग के सुजीत कुमार, अभिनंदन कुमार, सुदामा भारती, गोपाल सिंह, मदन कुमार, एड्स विभाग से एसटीडी परामर्शी राजेंद्र प्रसाद के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है