14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले से एथलीट के 68 इवेंट से चुनकर जायेंगे टॉपर

नगर के इंटर कॉलेज स्टेडियम के मैदान में पूर्व निर्धारित जिलास्तरीय एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम से हुई. इसमें रोशन डांस एकेडमी के छोटे डांस कलाकारों के जलवों पर सभी ने तालियां बजायीं.

बिक्रमगंज. नगर के इंटर कॉलेज स्टेडियम के मैदान में पूर्व निर्धारित जिलास्तरीय एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम से हुई. इसमें रोशन डांस एकेडमी के छोटे डांस कलाकारों के जलवों पर सभी ने तालियां बजायीं. प्रतियोगिता की शुरुआत अनुमंडलाधिकारी अनिल बसाक ने गुब्बारा उड़ा कर किया. इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की और खेल से भी भविष्य संवारने और नाम रोशन करने की बात कही. कहा कि अब तो राज्य सरकार भी राज्यस्तरीय खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को खेल कोटे से नौकरी दे रही है. उन्होंने जिला एथलीट संघ के सदस्यों को बिक्रमगंज में आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया. इससे पहले रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया गया. खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडलाधिकारी ने ली. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर के पूर्व सभापति गुप्तेश्वर गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आये एथलीटों एवं अतिथियों का स्वागत किया. एवं सफल आयोजन के लिए संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह उर्फ टिल्लू सिंह और जिले की यूथ आइकॉन शिवपुर पंचायत की मुखिया स्वेता सिंह, संयोजन संघ के संयुक्त सचिव कुश कुमार त्रिपाठी, सचिव विनय कृष्ण, सत्येंद्र कुमार, अरविंद कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, राणा प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार, शिवम कुमार, सुमन कुमारी, निशांत कुमार, अंतिम राज, शशि कुमार, नीरज कुमार, राकेश वर्मा को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि पहले दिन सभी वर्गों की लंबी कूद, गोला फेंक और 1500 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर 600 मीटर,100 मीटर दौड़ की स्पर्धाएं आयोजित की गयीं.

पहले दिन का परिणाम

बालक अंडर-18 आयु वर्ग की 1000 मीटर दौड़ की स्पर्धा में चंदन कुमार तिलौथू रमडिहरा प्रथम स्थान, मोहम्मद सलमान आलम और प्रशांत कुमार, द्वितीय स्थान और आशीष कुमार बेलवाई तृतीय स्थान पर रहे.पुरुषों के 100 मीटर दौड़ के स्पर्धा में सासाराम के अयान अंसारी ने प्रथम स्थान, काराकाट के रोहित कुमार ने द्वितीय स्थान और सासाराम के हिमांशु शेखर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालक अंडर 20 आयु वर्ग के 100 मीटर दौड़ की स्पर्धा में बिक्रमगंज के शैलेश कुमार प्रथम स्थान, अंकित कुमार बेलवाई द्वितीय स्थान तथा मोहम्मद हसन अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका अंडर 20 आयु वर्ग के 1500 मीटर दौड़ की स्पर्धा में मित्तल कुमारी संझौली प्रथम स्थान, राखी कुमारी कोचस ने द्वितीय स्थान, आकांक्षा सिंह विनायदा एकेडमी बिक्रमगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर दौड़ की स्पर्धा में ऋतु कुमारी शिवपुर प्रथम स्थान, सीता कुमारी कोचस द्वितीय स्थान और पिंकी कुमारी कोचस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर 14 आयु वर्ग में सियाजी डीएवी बिक्रमगंज प्रथम स्थान, ऋषि कुमारी उच्च विद्यालय गोटपा द्वितीय स्थान, चांदनी कुमारी द डीपीएस बिक्रमगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद की स्पर्धा में द डीपीएस बिक्रमगंज की प्रिया कुमारी प्रथम स्थान, इसी विद्यालय की सुप्रिया कुमारी द्वितीय स्थान, जबकि प्रतिज्ञा कुमारी डीएवी सेमरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका अंडर 16 आयु वर्ग की 600 मीटर दौड़ के स्पर्धा में प्रीति कुमारी,के के उच्च विद्यालय संझौली प्रथम स्थान, सीता सुंदरी कुमारी उच्च विद्यालय बिलवाई द्वितीय स्थान और पल्लवी राज द डीपीएस बिक्रमगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका अंडर 18 आयु वर्ग में कुसुम कुमारी ने 100 मीटर दौड़ की स्पर्धा में प्रथम स्थान, प्रियंका कुमारी सासाराम द्वितीय स्थान और श्रेया कुमारी परसथुआ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. गोला फेंक की स्पर्धा में वर्षा कुमारी सासाराम प्रथम स्थान प्रीति कुमारी अवधेश नगर बेलवाई द्वितीय स्थान और हिना कुमारी कोचस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण रविवार को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें