खिलाड़ियों का चयन करते समय नहीं करेंगे भेदभाव : डीइओ
सासाराम न्यूज : जिले के 12 सौ शारीरिक शिक्षकों व कंप्यूटर ऑपरेटरों का प्रशिक्षण शुरू, 28 तक चलेगा प्रशिक्षण
सासाराम न्यूज : जिले के 12 सौ शारीरिक शिक्षकों व कंप्यूटर ऑपरेटरों का प्रशिक्षण शुरू, 28 तक चलेगा प्रशिक्षण
सासाराम ऑफिस.
मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता की शुरुआत आगामी ओलिंपिक को लेकर की गयी है. इसके तहत कुल पांच खेल विद्याओं के अंतर्गत बच्चों में अंतनिर्हित प्रतिभा खोज की जायेगी, जो स्कूल स्तर से शुरू होकर राज्य स्तर तक पहुंचेगी. ऐसे में आप ऐसे बच्चों का चयन करेंगे, जिनमें वाकई में प्रतिभा होगी. जान लें कि यह मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी सोच है, जो बिहार राज्य के शिक्षा विभाग, खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में फलित होने जा रही है. इसको देखते हुए ही अपने स्कूल के ऐसे बच्चों का चयन करेंगे, जो प्रतिभावान हो और उनकी पहचान करते समय कोई भेदभाव नहीं करेंगे. उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने फजलगंज स्थित मल्टी पर्पस हॉल में मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता को लेकर करीब 12 सौ शारीरिक शिक्षकों, नोडल शिक्षकों व कंप्यूटर शिक्षकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि खेलेगा बिहार, तो खिलेगा बिहार. खेलने से खिलने तक के सफर में मशाल 2024 स्कूल स्तर से ही खेलों के द्वारा बच्चों को पुष्पित, पल्लवित करने के लिए अग्रणी भूमिका निभायेगा, जिससे मशाल शब्द अपने निहितार्थ को पहुंच सकेगा. उन्होंने कहा कि मशाल प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित विविध खेलों के माध्यम से छात्रों को खेल की बुनियादी सुविधाएं, बेहतर खेल उपकरणों का उपयोग व आप प्रशिक्षकों द्वारा उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे प्रतिभावान युवा खिलाड़ी उभर कर सामने आयेंगे और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे. उनकी सफलता से पूरे भारतवर्ष में जिले ही नहीं, बल्कि बिहार का नाम रौशन होगा. इस कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान रोहित रौशन, जिला खेल पदाधिकारी विनय कुमार ने संबोधित किया. मौके पर संभाग प्रभारी डॉ नसीम आलम सहित शिक्षा विभाग के एपीओ, एआरपी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय के प्रभात कुमार पाठक व अन्य मौजूद रहे.पांच विद्याओं के लिए बच्चों का करेंगे चयनजिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि यह प्रतियोगिता पांच खेल विद्याओं में होगी, जिसमें एथलेटिक्स के अंतर्गत क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर की दौड़ तथा साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल होंगे. यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में होगी. पहली अंडर 14 बालक व बालिका तथा अंडर 16 बालक और बालिका. वहीं यह पहले स्कूल स्तर पर होगी. इसके बाद संकुल स्तर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर होगी. उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स के सभी इवेंट में एक बालक व एक बालिका का चयन करेंगे तथा साइकिलिंग में एक-एक बालक-बालिका, कबड्डी में सात प्लस दो-सात प्लस दो के हिसाब से चयन करेंगे. फुटबॉल में केवल बालक वर्ग के पांच प्लस दो बच्चों का चयन करेंगे. उन्होंने कहा कि अंडर 14 आयु वर्ग में कक्षा पांच का खिलाड़ी भी शामिल हो सकता है यदि वह सक्षम हो.
28 दिसंबर से शुरू हो जायेगा पंजीकरणजिले में गुरुवार से शुरू तीन दिवसीय प्रशिक्षण में करीब 12 सौ शारीरिक शिक्षकों, नोडल शिक्षकों व कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण चार स्थानों पर चल रहा है. श्री शंकर इंटर स्तरीय विद्यालय तकिया में डिहरी अनुमंडल क्षेत्र के शारीरिक शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर विनय कुमार, अरविंद कुमार, शशांक कुमार राय, कामिनी कुमारी, रेखा कुमारी प्रशिक्षण दे रहे हैं. फजलगंज स्थित मल्टी पर्पस हॉल में सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के शारीरिक शिक्षकों को नरेंद्र प्रसाद, सिन्हा, अंकित कुमार, शशिरंजन कुमार, मो महताब आलम, बास्केटबॉल कोर्ट पर बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के शारीरिक शिक्षकों को अमित कुमार, वरूण कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, विकास तिवारी व डायट फजलगंज में सभी कंप्यूटर शिक्षकों को मनोज कुमार, धनंजय कुमार, अभिमन्यु प्रसाद सिंह प्रशिक्षण दे रहे हैं. श्री शंकर इंटर स्तरीय विद्यालय तकिया में डिहरी अनुमंडल क्षेत्र के शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर विनय कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर से पोर्टल पर बच्चों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, जो आगामी पांच जनवरी तक चलेगी. इसके बाद आगामी सात जनवरी से अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का शुभारंभ हो जायेगा, जो आगामी नौ जनवरी तक चलेगी. इसमें सफल प्रतिभागी आगामी 15 जनवरी से होने वाली संकुल स्तर प्रतियोगिता में शामिल होंगे. यह प्रतियोगिता 17 जनवरी तक चलेगी. इसमें सफल प्रतिभागी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे, जो 20 जनवरी से शुरू होकर 23 जनवरी तक चलेगी. आगामी चार फरवरी से सात फरवरी तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुरू होगी, जिसमें प्रखंड स्तरीय प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे. इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चुने जाने वाले खिलाड़ी आगामी 10 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है