बिहार के इस शहर में भी अब ट्रैफिक लाइट, वाहन चालकों को रहना होगा सतर्क, नियम तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना
सासाराम शहर में बेहतर यातायात प्रबंधन और सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाए जा रहे हैं. इसके लगने के बाद वाहन चालकों को सतर्क रहना होगा.
महानगरों व अन्य शहरों की तर्ज पर अब सासाराम शहर की सड़कों पर भी ट्रैफिक लाइट के सिग्नल पर गाड़ियां दौड़ेंगी. प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें लगनी शुरू हो गई हैं. चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें लगाने के साथ ही सभी कटों पर ब्लिंकर भी लगाए जाएंगे, ताकि वाहन चालकों को यू-टर्न का पता चल सके और सड़कों पर दुर्घटनाएं न हों.
ट्रैफिक लाइट से सड़क हादसों में आएगी कमी
ट्रैफिक लाइट लगने से न केवल वाहन व्यवस्थित ढंग से चलेंगे, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. शहर की अंदरूनी सड़कों पर कई हादसे हो चुके हैं. इनमें ड्राइवरों के घायल होने के साथ ही उनकी मौत भी हो चुकी है. खास बात यह है कि ज्यादातर बड़े हादसे रात में हुए हैं.
इन इलाकों में लगाई जा रही ट्रैफिक लाइट
इस संबंध में यातायात डीएसपी मो आदिल बिलाल ने बताया कि शहर के प्रभाकर मोड़, सर्किट हाउस मोड़, करगहर मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक, नेहरू शिशु उद्यान, धर्मशाला चौक, बौलिया मोड़, न्यू एरिया मोड़ के समीप ट्रैफिक लाइट लगायी जा रही है. साथ ही कट ब्लिंकर भी लगेंगे.
ट्रैफिक लाइट के शुरू होने की तिथि अभी निर्धारित नहीं
उन्होंने बताया कि मार्च के महीने में ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत शहर में हो सकती है. लेकिन, इसकी तिथि अब तक निर्धारित नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि शहर में इस यातायात व्यवस्था से लोग काफी जागरूक होंगे और दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी. यदि किसी ने यातायात नियम को तोड़ा, तो भारी जुर्माना भी लगेगा.
इनपुट- डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सासाराम रोहतास