12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेसिक रिवाइज इन मेडिकल एजुकेशन का प्रशिक्षण प्रारंभ

चिकित्सा शिक्षा के छात्रों को नये सिलेबस के अनुसार उत्कृष्ट तरीके से शिक्षण प्रदान करने के लिए बेसिक रिवाइज इन मेडिकल एजुकेशन का प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया.

सासाराम नगर. चिकित्सा शिक्षा के छात्रों को नये सिलेबस के अनुसार उत्कृष्ट तरीके से शिक्षण प्रदान करने के लिए बेसिक रिवाइज इन मेडिकल एजुकेशन का प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया. मंगलवार को नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शुरू हुए इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य नयी तकनीक पर आधारित चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराना है. इसमें चिकित्सा शिक्षा देने वाले शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य समन्वयक बीएचयू के डॉक्टर आशीष वर्मा, राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद के नामित सदस्य बनाये गये हैं. चिकित्सा विज्ञान के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक सह विभाग अध्यक्ष चर्म रोग विभाग डॉ पुनीत कुमार सिंह, औषधि रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार, शिशु रोग के विभागाध्यक्ष डॉ मणिकांत कुमार, एनाटॉमी के विभाग अध्यक्ष डॉ शंभू प्रसाद, बायो केमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष डॉ विवेक सिंह, फिजियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार देव, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ निपेन्द्र आनंद, औषधि रोग विभाग के प्रो डॉ रंजन कुमार, नाक, कान एवं गला रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ चंद्रकांत दिवाकर सहित कई प्रशिक्षक के रूप में अपना कार्य कर रहे हैं, जबकि विभिन्न विभागों के तीस चिकित्सा शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद, नयी दिल्ली के निर्देश के आलोक में हो रहा है. ताकि चिकित्सा शिक्षा को आधुनिकतम तकनीक से युक्त किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें