सासाराम न्यूज : महाकुंभ स्नान के लिए जाने के दौरान चेनारी में हुआ भीषण हादसा
चेनारी.
स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सबराबाद में रविवार की अहले सुबह करीब 3:00 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, झारखंड नंबर की अर्टिगा कार में सवार श्रद्धालु महाकुंभ मेले में जा रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक कार से टकरा गया. इस हादसे में कार सवार नवादा जिले के पुराना बाजार निवासी रामाश्रय प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार की मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को कैमूर जिले के भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीन लोगों की गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायलों में मृतक के ससुर फतेहपुर गया निवासी दशरथ प्रसाद, पत्नी गुड़िया देवी, बहू नेहा कुमारी, खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर निवासी स्व भोला प्रसाद की बेटी रितिका कुमारी, मृतक गौरव की पत्नी रजनी देवी, बेटे 12 वर्षीय शौर्य कुमार व 14 वर्षीय सौरभ कुमार और कार चालक नवादा जिले के राजेंद्र नगर शिवकुमार रावत का बेटा प्रदीप कुमार शामिल हैं. कार चालक प्रदीप कुमार, जो नवादा जिले के राजेंद्र नगर गांव के रहने वाले हैं, उन्हें भी रेफर किया गया है.कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक के साथ कार की सीधी भिड़ंत हो गयी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कैमूर जिले के कुदरा प्राथमिक उपचार केंद्र भेजा गया. वहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया.
घटना के बाद मची चीख-पुकार
एक घायल ने बताया कि हम लोग महाकुंभ मेले में जा रहे थे. हम कार में पीछे सोये थे. इसीलिए, हमें कुछ पता नहीं चला कि घटना कैसे हुई. अचानक जबरदस्त झटका महसूस हुआ और कार में चीख-पुकार मच गयी. भभुआ सदर अस्पताल के डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि कुल नौ घायलों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से एक की मौत हो गयी और तीन को हायर सेंटर रेफर किया गया. बचे का इलाज चल रहा है. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद ट्रक और कार को सड़क से हटाया गया. परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है और मृतक गौरव कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में रखा गया है.
क्या कहते हैं थानेदार
इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल को भेज दिया गया था. घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने सभी घायलों को कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत की सूचना प्राप्त हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है