अनियंत्रित रफ्तार से पेड़ से टकराया ट्रक, बाल-बाल बचे चालक व खलासी

बरना में पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक ने गाड़ी से किसी तरह कूद कर जान बचायी, तो खलासी ट्रक के इंजन में ही बुरी तरह फंस गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:54 PM

काराकाट. बरना में पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक ने गाड़ी से किसी तरह कूद कर जान बचायी, तो खलासी ट्रक के इंजन में ही बुरी तरह फंस गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की कड़ी मेहनत से उपचालक की जान बचायी जा सकी. घटना इतना भयावह था कि ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने रास्ते से जा रहे एक जेरनेटर की मदद से इंजन को गैस कटर से काट कर फंसे खलासी को ट्रक से निकाला. बताया जाता है कि तेज रफ़्तार खाली ट्रक बालू लेने के लिए उत्तरप्रदेश के दिलदारनगर से दाउदनगर जा रहा था. इसी दौरान बरना स्थित नया पेट्रोल पंप के समीप चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसका इंजन पूरी तरह विपरीत दिशा में घूम गया. लोगों के मुताबिक, दुर्घटना में ट्रक के चालक मंटू सिंह ने इंजन से कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन खलासी नीतीश कुमार इंजन में ही बुरी तरह फंस गया. उसे कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से ट्रक के इंजन को गैस कटर से काट कर निकाला गया. जख्मी खलासी को पैर में चोट आयी है, जिसे उपचार के लिए बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भेजा गया. दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version