तुतला भवानी : रील्स बनाने वाले युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

मां तुतला भवानी धाम परिसर में स्टंट का वीडियो बना वायरल करने वाले दो युवकों व उनके दोस्तों के विरुद्ध तिलौथू थाने में दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 9:28 PM

तिलौथू. विगत दिन डीएम नवीन कुमार ने मां तुतला भवानी धाम का निरीक्षण करते समय वहां खतरनाक स्टंट कर रील्स व वीडियो बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसे दूसरे दिन ही वन विभाग ने धाम परिसर में स्टंट का वीडियो बना वायरल करने वाले दो युवकों व उनके दोस्तों के विरुद्ध तिलौथू थाने में दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि रोहतास वन प्रमंडल अंतर्गत तिलौथू में कैमूर पहाड़ी स्थित मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल पर तैनात वनरक्षी राकेश कुमार दास ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. वनरक्षी ने एक प्राथमिकी में चंदनपुरा गांव निवासी नीतीश कुमार को नामजद करते हुए उसके चार-पांच दोस्तों के विरुद्ध मां तुतला भवानी धाम के जलप्रपात के ऊपरी छोर पर जाकर वन्यजीव अभ्यारण के प्रतिबंधित क्षेत्र में खतरनाक स्थानों पर सेल्फी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी प्राथमिकी इसी तरह के आरोप के साथ विक्रम राजपूत नामक युवक और उनके चार दोस्तों पर कराया है. इन लोगों ने कैमूर वन्यजीव अभ्यारण के प्रतिबंधित क्षेत्र में जाकर सेल्फी और रील्स वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल किया है. वनरक्षी ने पुलिस से संबंधित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के साथ सोशल मीडिया से इन पोस्टों को हटवाने का अनुरोध किया है. प्राथमिकी के साथ वनरक्षी ने इंस्टाग्राम आईडी और वीडियो को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा है कि यदि भविष्य में इन खतरनाक गतिविधियों के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना या मृत्यु होती है, तो इसके लिए जिम्मेदार नितीश कुमार, विक्रम राजपूत और उनके दोस्त होंगे. थानाध्यक्ष ने कहा है कि इन दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उधर वनपाल अमित कुमार ने कहा है कि इनलोगों के विरुद्ध भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत भी वन वाद भी दायर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version