कट्टे व खोखा के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार
दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
दिनारा. पुलिस ने मंगलवार को देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों के पास से एक कट्टा व दो खोखा बरामद किया. साथ ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. वहीं, बाइक को जब्त कर लिया गया. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि नेशनल हाइवे पर सरना गांव के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी. दो युवक बाइक से खनिता के तरफ जा रहे थे. रोक कर बाइक की तलाशी ली गयी. इस दौरान एक कट्टा व दो खोखा बरामद कर दोनों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवकों में गंजभड़सरा निवासी छठु माली का पुत्र गुलशन कुमार है. उसके पास से कट्टा बरामद हुआ. उसी गांव के विश्वनाथ माली के पुत्र विवेक कुमार के पास से दो खोखा बरामद किया गया. इस संबंध में आर्म्स एक्ट तहत कांड संख्या 55/25 दर्ज करते हुए धारा 25(1B)a/26/35 लगाया गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए बाइक को जब्त कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में बढ़ते क्राइम व शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार वाहनों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है