बिक्रमगंज. आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर शिवपुर हॉल्ट के पास विगत 24 नवंबर को हुई 9.85 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया. घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य सूत्रधार और गाड़ी चालक शंकर यादव फरार है. बरामद सामान में 9.85 लाख रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन शामिल हैं. घटना रविवार 24 नवंबर को दोपहर बाद 3:20 बजे हुई थी. पटना स्थित सुरेश ज्वेलर्स के कर्मचारी अजय कुमार अपने मालिक के निर्देश पर अंबिका ज्वेलर्स, बिक्रमगंज से नकदी लेकर लौट रहे थे. गाड़ी के रुकते ही बिना नंबर प्लेट वाली लाल रंग की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखाकर नकदी और मोबाइल लूट लिया. अजय कुमार की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में राशि 2.55 लाख रुपये बतायी गयी थी, लेकिन बरामदगी में 9.85 लाख रुपये मिले हैं. पैसा बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी एसपी रौशन कुमार ने मीडिया के समक्ष दी. उन्होंने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी कुमार संजय द्वारा बिक्रमगंज थाने के तत्कालीन प्रभारी दीपक कुमार साह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गयी. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों के बयान के आधार पर भोजपुर के दीपक कुमार (27) पिता कृष्ण सिंह ग्राम थाना धनगाईं भोजपुर, सोनू कुमार (26) पिता गुड्डू राय, कुल्हाड़िया थाना कोईलवर जिला भोजपुर को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
गाड़ी चालक ने निभायी मुख्य सूत्रधार की भूमिका
एसपी रौशन कुमार के अनुसार, घटना का मुख्य सूत्रधार शंकर यादव ही है. उसने अपराधियों को नकदी, रूट और अजय कुमार की गतिविधियों की जानकारी दी थी. घटना के बाद से शंकर फरार है. एसपी रौशन कुमार ने बताया कि शंकर की गिरफ्तारी के बाद पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश होगा.
प्राथमिकी और बरामद राशि में अंतर
प्राथमिकी में लूट की राशि 2.55 लाख रुपये दर्ज की गयी थी, जबकि बरामदगी में 9.85 लाख रुपये मिले हैं. पुलिस को संदेह है कि पीड़ित अजय कुमार ने वास्तविक राशि छिपायी थी. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या पीड़ित ने जानबूझकर कम राशि का उल्लेख किया या फिर इसके पीछे कोई और साजिश है.संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जानकारी दें : एसपी
एसपी रौशन कुमार ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने लूट की योजना में शंकर यादव की भूमिका को उजागर किया है. पुलिस अन्य संभावित संदिग्धों की भी तलाश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जांच में कुछ और जानकारी सामने आ सकती है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. इस घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और सुरक्षा उपायों को सख्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है