बीएमडब्ल्यू कार से दो अपराधी गिरफ्तार

दो कट्टे, एक राइफल, छह कारतूस बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:28 PM

दो कट्टे, एक राइफल, छह कारतूस बरामद अकोढ़ीगोला. स्थानीय पुलिस ने अकोढ़ीगोला अमरा तलाब पथ पर जयनगर शिव मंदिर के समीप बुधवार को एक बीएमडब्ल्यू कार से दो अपराधियों दो गिरफ्तार किया है. कार से एक राइफल, दो कट्टे व छह जिंदा कारतूस को बरामद किया है. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जयनगर शिव मंदिर के समीप एक बीएमडब्ल्यू कार पर हथियार से लैस कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए रुके हैं. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का वाहन देखकर कुछ अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. वहीं कार से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें कार का चालक छत्तीसगढ़ निवासी नितेश शर्मा व जयनगर निवासी संजय कुमार शामिल हैं. कार की जांच करने के दौरान एक राइफल, दो कट्टे व छह जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है. मौके से हथियार के साथ वाहन को जब्त कर चालक व एक सवार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी से लोगों में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. अपराधी राइफल व कट्टा से किस घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. समय रहते पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी है. वैसे क्षेत्र में अपराध बढ़ी घटनाओं से लोग डरे सहमे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version