19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

थाना क्षेत्र के निमियाडीह पेट्रोल पंप के समीप कुशडिहरा गांव के सामने सासाराम-तिलौथू मार्ग पर शुक्रवार को ऑटो व अपाची बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

तिलौथू. थाना क्षेत्र के निमियाडीह पेट्रोल पंप के समीप कुशडिहरा गांव के सामने सासाराम-तिलौथू मार्ग पर शुक्रवार को ऑटो व अपाची बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिलौथू थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव निवासी विजय चौधरी का 19 वर्षीय बेटा गोलू कुमार, बाबूगंज गांव निवासी बिकाऊ चौधरी का 20 वर्षीय बेटा लव कुमार और बाबूगंज गांव के ही गोपाल सिंह का 21 वर्षीय बेटा सरोज कुमार उर्फ लड्डू यह तीनों अपाची बाइक से सासाराम की ओर जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो से बाइक सवार युवकों की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष रवि प्रियदर्शी ने बताया कि सासाराम की ओर जाने के दौरान निमियाडीह पेट्रोल पंप के पास कुशडिहरा गांव के समीप सासाराम-तिलौथू मार्ग पर ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. इनमें मृतकों में तिलौथू थाना क्षेत्र के ही महाराजगंज गांव निवासी विजय चौधरी का 19 वर्षीय बेटा गोलू कुमार है, जबकि दूसरा मृतक तिलौथू थाना क्षेत्र के ही बाबूगंज गांव निवासी बिकाऊ चौधरी का 20 वर्षीय बेटा लव कुमार है. एक युवक बाबूगंज के गोपाल सिंह का 21 वर्षीय बेटा लड्डू कुमार उर्फ सरोज कुमार बुरी तरह घायल हो गया है. उसे आनन फानन में डॉक्टर ने सासाराम सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. अपर थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि दोनों मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा जा रहा है. पुलिस ने मौके से ऑटो को जब्त कर लिया है. बिकाऊ चौधरी का बेटा इकलौता बताया जा रहा है. घटना की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आयी, पूरे तिलौथू प्रखंड में आग की तरह फैल गयी. तिलौथू पीएचसी में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें