19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व हाइवा की टक्कर में दो की मौत

ट्रक के चालक व सहचालक जख्मी

दावथ़ थाना क्षेत्र के पचदरवा पुल के समीप एनएच 120 पर गुरुवार की अहले सुबह ट्रक व हाइवा की आमने-सामने की टक्कर में हाइवा चालक व सह चालक की झुलस कर मौत हो गयी, जबकि ट्रक चालक व सह चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कृपालजी ने बताया कि अहले सुबह करीब पांच बजे पचदरवा पुल के समीप एनएच 120 पर नासरीगंज की ओर से बालू लेकर जा रहे यूपी 53 जी टी 1511 हाइवा और बक्सर की तरफ से आ रहे यूपी 54 टी 8243 ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इस जोरदार टक्कर में दोनों वाहनों में आग लग गयी. हाइवा में आग तेजी से लगने के कारण उसमें फंसे चालक बजरंगी सिंह व सह चालक सुजीत कुमार दोनों संभवतः उत्तर प्रदेश के निवासी थे, जिनकी मौत हो गयी. वहीं दूसरे ट्रक में आग से बचे जख्मी चालक प्रदीप कुमार व सह चालक रामजनम यादव दोनों निवासी उत्तर प्रदेश के गांव भरौली को सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि बक्सर व रोहतास जिले की सीमा पर चुनाव में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने थाने को सूचित किया. जब तक थाना से अग्निशमन वाहन पहुंचता, तब तक हाइवा में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दोनों वाहनों के मालिकों को सूचना दे दी गयी है. अभी तक मृतकों के परिजन नहीं आ सके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें