ध्वस्त पुल में फंसने से दो दुधारू भैंसों की मौत

प्रखंड क्षेत्र के चिलबिली गांव के समीप स्थित मथुरी नाले में ध्वस्त पुल के मलबे में फंस कर दो दुधारू भैंसों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 9:57 PM

करगहर. प्रखंड क्षेत्र के चिलबिली गांव के समीप स्थित मथुरी नाले में ध्वस्त पुल के मलबे में फंस कर दो दुधारू भैंसों की मौत हो गयी. भैंस चिलबिली गांव निवासी रामचंद्र सिंह यादव और बिहारी सिंह यादव की बतायी जाती है. बिहारी यादव की भैंस पानी में बह गयी, जिसका अब तक शव बरामद नहीं हुआ है, जबकि रामचंद्र सिंह यादव की भैंस का शव मलबे से बरामद कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी गांव के पशुपालक अपने मवेशियों को चराने के लिए मथुरी पुल के समीप ले गये थे. इस दौरान दो भैंसें नाले में कूद गयीं. नाले में पानी का तेज बहाव होने के चलते दोनों भैंसें पानी के तेज बहाव में बहते हुए नाले में गत एक वर्ष पूर्व ध्वस्त हो चुके पुल के मलबे में जा फंसीं. इससे दोनों भैंसों की मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से एक भैंस के शव को निकाल लिया गया. लेकिन, दूसरी भैंस का शव पानी के तेज बहाव में बह गया. इसकी खोजबीन पशुपालक द्वारा की जा रही है. गौरतलब है कि मथुरी पुल के समीप सिंचाई विभाग द्वारा नाले में बनाया गया पुल गत एक वर्ष पूर्व ध्वस्त हो चुका है. ध्वस्त हो चुके पुल का मलबा एक वर्ष से उक्त स्थल पर ही मौजूद है, जो इंसान और जानवर दोनों के लिए जानलेवा हो चुका है. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version