दो पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दो पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सेमरियां छलका स्टैंड के पास छापेमारी कर पुलिस ने दबोचा फोटो-4 -पुलिस की गिरफ्त में हथियार तस्कर प्रतिनिधि, सासाराम शहर कोचस थाना क्षेत्र के कनक सेमरियां छलका स्टैंड के समीप से बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो पिस्टल और 35 जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसडीपीओ कुमार वैभव ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सेमरियां छलका स्टैंड के समीप एक दुकान में हथियार की खरीद-बिक्री करने के लिए कुछ तस्कर पहुंचे हुए हैं. सूचना के सत्यापन को लेकर कोचस थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर सेमरियां छलका स्टैंड के आसपास घेराबंदी कर दुकान में छापेमारी की गयी. तलाशी के दौरान दुकान से पुलिस ने दो पिस्टल और 7.6 एमएम की 35 जिंदा कारतूस के साथ महुआरी गांव निवासी सुरेंद्र पांडेय के पुत्र अभय कुमार उर्फ भोलू व कनक सेमरियां निवासी अखिलेश पांडेय के पुत्र शिवम पांडेय उर्फ टप्पू को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान हथियार तस्करों ने अन्य तस्करों के नामों का खुलासा किया है. हालांकि, पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है. पूछताछ के बाद गुरुवार को पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है