ठनके से दो किशोरों की मौत

दो दिनों में ठनका से मरने वालों की संख्या पहुंची नौ, एक जख्मी इलाजरत

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 8:48 PM

दो दिनों में ठनका से मरने वालों की संख्या पहुंची नौ, एक जख्मी इलाजरत सासाराम ग्रामीण/बिक्रमगंज. रविवार की शाम करीब पांच बजे आंधी के साथ बारिश के बीच ठनका गिरने से दो किशोरों की मौत हो गयी. शहर के वार्ड नंबर 18 के नूरनगंज मुहल्ला निवासी रविंद्र प्रसाद का बेटा 15 वर्षीय सूरज कुमार व उसी मुहल्ले में किराये के मकान में रहने वाले 17 वर्षीय टिप्पू सोनी की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गयी है. बताया जाता है कि दोनों किशोर नूरनगंज मुहल्ले के पूरब कठवतिया मुहल्ले के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे, तभी वज्रपात हुआ और दोनों युवक उसकी चपेट में आ गये. कई युवक वज्रपात की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. ज्ञातव्य हो कि शनिवार की शाम बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा गांव के नहर पुल के पास ठनका गिरने से एक पेड़ के नीचे खड़े पांच लोगों में से दो की मौत मौके पर ही हो गयी थी, जबकि तीन लोग जख्मी थे. इसमें जख्मी 57 वर्षीय बुधु साह की मृत्यु इलाज के दौरान रविवार को हो गयी. एक जख्मी मुन्ना रजवार का इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इधर, घटना के बाद सीओ रजत कुमार वर्णवाल ने रविवार को गोटपा गांव पहुंच मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया. सीओ ने बताया कि शनिवार को मृत 27 वर्षीय ओमप्रकाश राम, 35 वर्षीय अरविंद गुप्ता के आश्रितों को अनुग्रह राशि का चेक दिया गया है. इलाज के दौरान मृत बुधु साह के परिजनों को सोमवार को अनुग्रह राशि दी जायेगी. घायल मुन्ना रजवार के लिए अभी तक कोई राशि नहीं दी जा सकी है. वहीं मोहनी गांव के मृतक कुंदन कुमार, सूर्यपुरा थाना क्षेत्र गोठानी मठिया गांव निवासी 14 वर्षीय आकाश कुमार, नोखा थाना क्षेत्र के लेवडा गांव निवासी सुनील कुमार, दिनारा प्रखंड के बेनसागर गांव निवासी 42 वर्षीय विनय चौधरी के परिजनों को भी संबंधित अंचल के सीओ ने चार-चार लाख रुपये का चेक बतौर मुआवजा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version