पुलिस के डर से भागने के दौरान दो ट्रक टकराये, चालक सुरक्षित

डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर इटवां गांव के समीप दोपहर डेहरी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बिक्रमगंज की तरफ से आ रहे ट्रक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:23 PM
an image

काराकाट. थाना क्षेत्र एनएच 120 डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर इटवां गांव के समीप दोपहर डेहरी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बिक्रमगंज की तरफ से आ रहे ट्रक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इसमें अनियंत्रित होकर दोनों ट्रक मुख्य मार्ग स्थित खाई में जा गिरे. टक्कर के बाद जोरदार आवाज से आसपास के लोग कुछ देर के लिए सहम गये. जोरदार आवाज को सुन घटनास्थल पर पहुंच गये. बताया जाता है कि दाउदनगर घाट से बालू लोड कर ट्रक उत्तरप्रदेश जा रहा था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, डेहरी ऑन सोन की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के पीछे ही काराकाट पुलिस की गाड़ी थी. शायद उसी के डर से ट्रक ड्राइवर अपना ट्रक तेज रफ्तार में लेकर भाग रहा था. तभी बालू लदे ट्रक ने अपना नियंत्रण खोते हुए सामने से आ रो ट्रक में सीधी टक्कर मार दी. गनीमत रही कि घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आयी. ट्रक ड्राइवर राहुल कुमार ने बताया कि अचानक सामने से आ रहे ट्रक देख हमारी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और जोरदार टक्कर हो गयी. थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नही आयी है. जांच कर आगे कि कार्रवाई की जा रही हैं .

Exit mobile version