सासाराम ऑफिस. बिहार पुलिस के वरीय आइपीएस अधिकारी व बिहार के सुपर कॉप की सूची में शामिल आइजी विकास वैभव लेट्स इंस्पायर बिहार मुहिम को लेकर लगातार बिहार भ्रमण कर रहे हैं. इसी मुहिम के तहत एक दिसंबर को सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में आयोजित तृतीय जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर विकास वैभव जिले में लगातार भ्रमण कर लोगों को इस मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत शिक्षा, समता और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. विकास वैभव ने बुधवार को जिला मुख्यालय सासाराम पहुंच प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखा रवाना किया और कहा है कि बिहार की मिट्टी काफी समृद्ध है और बिहार में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. विकास पर अपने कहा कि बिहार के विकास में हर जिलों का योगदान जरूरी है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण अखंड भारत के निर्माण में बिहार अग्रणी भूमिका निभाता था. इसलिए देश के विकास में बिहार की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. विकास वैभव ने कहा कि बिहार को समृद्ध बनाना है तो सबसे पहले जिला को समृद्ध बनाना होगा और रोहतास जिला इसमें अग्रणी भूमिका निभा सकता है. क्योंकि यहां पर उद्योग के साथ-साथ पर्यटन के असीम संभावनाएं है. विकास वैभव ने कहा कि यदि बिहार को समृद्ध और विकसित बनाना है तो सबसे पहले जात पात को छोड़ कर सबको साथ आना होगा. उन्होंने कहा कि विकास के नवनिर्माण के लिए आपसी दूरियों को मिटा कर एक होने की जरूर है. उन्होंने कहा की 2047 तक बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प के साथ सभी के बीच आया हूं. उन्होंने कहा कि अपने राज्य को 2047 तक विकसित राज्य बनाने के लिए सामाजिक विषमताओं से ऊपर उठकर सबसे पहले आपसी दूरियों को मिटाना होगा तभी बिहारवासियों का सपना साकार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है