12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैदावार बढ़ाने के लिए संतुलित यूरिया का प्रयोग करना ही कारगर

प्रखंड परिसर में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनोज गुप्ता और बीएओ अजित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

करगहर. प्रखंड परिसर में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनोज गुप्ता और बीएओ अजित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में कृषि विभाग के प्रखंड स्तरीय सभी कर्मचारी व क्षेत्र के किसानों ने भाग लिया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं जैसे जीरोटिल से धान की खेती, जलवायु परिवर्तन की परिपेक्ष्य में धान की सीधी बुआई, विभिन्न खरीफ फसलों की वैज्ञानिक खेती, जैविक खेती, कृषि यांत्रिकीकरण, तथा कृषि ऋण सहित अन्य विषयों पर विस्तार से किसानों के साथ चर्चा की. वहीं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों को हर हाल में केवाइसी कराने की सलाह दी गयी. कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों ने खेती के समय में किसानों को उर्वरकों की हो रही परेशानी को दूर करने के लिए विभाग के अधिकारियों से कारगर कदम उठाने की मांग की. किसानों ने कहा कि खेतों की पैदावार बढ़ाने के लिए खेतों में संतुलित यूरिया का प्रयोग करना ही कारगर कदम साबित होगा. कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खरीफ में नई तकनीकी के साथ विभिन्न फसलों यथा धान दलहन तिलहन का खेती किए जाने कम लागत में अधिक पैदावार बढ़ाने के साथ-साथ कीट व्याधि रोकथाम के लिए बैठक में उपस्थित कृषि विभाग क्षेत्रीय कर्मचारी एवं किसानों को बताया. कार्यशाला में किसानों को मिट्टी जांच कर ही खेती करने की जानकारी दी गई उद्यानिकी फसल यथा फलदार उत्पादन पर बल दिया गया. कृषि विभाग के कर्मियों ने बताया कि सभी प्रकार के बीज वितरण का कार्य अधिकृत बीज विक्रेताओं से लाभुकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जाने के फल स्वरूप जांच कर किसानों को निर्गत ओटीपी के आधार पर बायोमेट्रिक पद्धति से किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन कृषि समन्वयक गौतम कुमार ने किया. मौके पर समन्वय रंजन दुबे, कामेश्वर उपाध्याय, सतीश कुमार सिंह, अरुुण कुमार सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, किसान सलाहकार उपेंद्र कुमार, चंद्रभूषण राय, शैलेश दुबे, राजेश कुमार, अंकित कुमार तिवारी, विक्की कुमार सहित कृषि विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें