डीएम सहित कई अफसरों के वाहन अनफिट
एम, एडीएम, डीटीओ से लेकर ट्रैफिक डीएसपी तक की गाड़ियां अनफिट हैं. किसी का पॉल्यूशन चार साल से फेल है, तो किसी का इंश्योरेंस. इसका खुलासा सोशल मीडिया पर किसी शख्स ने किया है.
सासाराम सदर. डीएम, एडीएम, डीटीओ से लेकर ट्रैफिक डीएसपी तक की गाड़ियां अनफिट हैं. किसी का पॉल्यूशन चार साल से फेल है, तो किसी का इंश्योरेंस. इसका खुलासा सोशल मीडिया पर किसी शख्स ने किया है. हालांकि, इस वायरल सूचना का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. पर, वायरल सूचना पर डीटीओ रामबाबू ने कहा कि ऐसा मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच करायी जायेगी. यदि कमियां पायी जायेंगी, तो विभागीय नियमों के अनुसार कार्रवाई होगी. डीटीओ की यह बात लोगों को पच नहीं रही है, तभी तो एक ने टिप्पणी की है कि सर, आपकी गाड़ी बीआर01पीएल 3126 है, जो सात अगस्त 2020 को निबंधित हुई है. इसका पॉल्यूशन 18 सितंबर 2023 को ही समाप्त हो गया है. क्या उसका चालान कटा है? डीटीओ ने कोई जवाब नहीं दिया. गौरतलब है कि 29 दिसंबर 2016 के बाद ऑनलाइन एम परिवहन एप पर प्रत्येक निबंधित वाहन की स्थिति को देखा जा सकता है. इसी एप से यह खुलासा हुआ है.
डीएम के वाहन का चार साल से फेल है इंश्योरेंस
डीएम की गाड़ी संख्या बीआर24पीए 0003 है. इस वाहन का एम परिवहन एप्स पर करीब चार साल से इंश्योरेंस फेल है. गाड़ी का निबंधन एक अप्रैल 2019 को हुआ है. वाहन का इंश्योरेंस 27 जनवरी 2020 से ही फेल है. पॉल्यूशन भी सात अप्रैल 2024 में ही फेल हो चुका है.
ट्रैफिक डीएसपी के वाहन का दो साल से फेल है पॉल्यूशन
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों का चालान काटने वाले ट्रैफिक डीएसपी के वाहन का करीब दो साल से पॉल्यूशन फेल है. गाड़ी संख्या बीआर01पीएम 8384 है. एम परिवहन से पता चला कि गाड़ी का निबंधन 16 नवंबर 2021 को हुआ है. वाहन का इंश्योरेंस अपडेट नहीं है और पॉल्यूशन 15 नवंबर 2022 को ही समाप्त हो गया है.एडीएम की गाड़ी का भी पॉल्यूशन फेल
एडीएम की गाड़ी संख्या बीआर24एएच2025 है. इस वाहन का निबंधन तीन अक्तूबर 2022 को हुआ है. एम परिवहन एप बता रहा कि इसका पॉल्यूशन दो अक्तूबर 2023 को ही समाप्त हो गया है.डीडीओ के वाहन का तीन दिन पहले समाप्त हुआ पॉल्यूशन
डीटीओ की गाड़ी संख्या बीआर01्रपीएल3126 है. इस वाहन का निबंधन सात अगस्त 2020 को हुआ है. इस वाहन का फिटनेस 2026 तक है. एम परिवहन एप बता रहा कि इस वाहन का पॉल्यूशन 18 सितंबर 2023 को ही समाप्त हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है